मां रेणुका के आशीर्वाद से छोटी माता रेणुका धनु भगत मंदिर निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया

(दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला)

मां रेणुका के आशीर्वाद से छावल मैं डॉक्टर मुकेश रावत एवं पंडित तुलसी महाराज गोस्वामी द्वारा छोटी मां रेणुका एवं धनु भगत का भूमि पूजन कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।

मां रेणुका मंदिर मैं माताजी साक्षात विराजमान है मां रेणुका सुबह बाल रूप में दोपहर में स्त्री रूप में और शाम को बूढी मां के रूप में सभी को दर्शन देते हैं जो भी मनोकामना माता जी के समक्ष रखते हुए पूर्ण होती है दूर-दूर से मध्य प्रदेश महाराष्ट्र गुजरात सभी दूर से भक्तगण अपनी मुरादे लेकर माताजी के पास आते हैं और उनकी सभी इच्छाएं पूरी होती है यहां माताजी ने बहुत से भक्तगण को कन्या के रूप में दर्शन दिए नवरात्रि के पावन पर्व पर दूर दराज सारणी नागपुर पांढुर्णा से लोग आकर यहां भंडारे का आयोजन करते हैं और दर्शन करते हैं।

माना जाता है कि नवरात्रि के पावन पर पर जो भी माता रानी के दर्शन करता है उनके सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और उनकी हर मनोकामना पूर्ण होती है उनके आशीर्वाद फल स्वरुप आज छावल मैं डॉ मुकेश रावत जी एवं पंडित तुलसी महाराज गोस्वामी पंडित प्रताप गिरी गोस्वामी पंडित दिलीप गिरी गोस्वामी मुन्नू कोकसे प्रदीप पंडित राजू कुंभारे जी सूर्यवंशी जी उमराव देशमुख संदीप सिसोदिया एवं समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे ।

डॉक्टर मुकेश रावत जी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया और सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया गया इस सभी का सहयोग से ही मंदिर का निर्माण होगा माता रानी की असीम कृपा से ही यह कार्य प्रारंभ हुआ है।

Avatar
Satish Naik

Editor in Chief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *