बैतूल ( सैय्यद हमीद अली)
.भारतीय जनता पार्टी द्वारा किये गये वादों को पूरा न करने, बढ़ता भ्रष्टाचार , अजा, अजजा, अल्पसंख्यक तथा महिलाओं पर अत्याचार, परेशान किसान, तथा बेरोजगारी इत्यादि विभिन्न ज्वलंत मुद्दों को लेकर ,आगामी 16 दिसम्बर को कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा, भोपाल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, एवं श्री उमंग सिंगार प्रतिपक्ष नेता के नेतृत्व में, विधान सभा का घेराव किया जाएंगा। इस घेराव में प्रत्येक विधान सभा से ,अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता ,सहित आम जन भाग लेगें।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए पूर्व केबीनेट मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सुखदेव पांसे ने बताया कि, आज महंगाई अपनी चरमसीमा पर है ? खाने का तेल 80 रूपये से बढ़कर 160 रूपये हो गया है। दाल 170 रूपये हो गई है, गैस की कीमत 365 रूपये से बढ़कर 900 तक पहुंच गई है। भाजपा सरकार ने पहले तो जनता को विश्वास दिलाया था कि, गैस सब्सिडी वापस करके खाते में आएगी, और धीरे-धीरे उसे बंद कर दिया। इसी प्रकार माननीय कमलनाथ जी द्वारा जारी योजना 100 रूपये में 100 यूनिट बिजली की के वाय सी कराकर ,यह सरकार डारेक्ट सब्सिडी खाते में देने का लालच देकर, सब्सिडी खतम कर बिजली विभाग उद्योगपतियों को बेच देगी। आज अमीर गरीब की खाई दिनों दिन बढ़ती जा रही है। बड़े लोग बड़े होते जा रहे हैं, और गरीब लोग गरीब होते जा रहे हैं।
किसानों की खाद डी.ए.पी. जो गेहू के साथ मिलाकर बोई जाती है उसे 800 से बढ़ाकर 1800 रूपये कर दिया। यूरिया खाद की बोरी का वजन कम कर दिया है और तो और खाद बिजली समय पर नही दे रही हैं। किसानों की उपज का मूल्य दुगनी करने के बजाय कम हो गई हैं। किसान कर्ज होने के कारण या तो जमीने बेच रहे हैं ,या फिर आत्म हत्या कर रहे हैं। चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है। बेरोजगारी दर बढ़ गई हैं नई भर्तिया बंद हो गई हैं।
भाजपा नेता सूदखोरी, जमाखोरी ,तथा अवैध उत्खनन के व्यवसाय में दिलचस्पी लेकर अकूत संपत्ति के मालिक हो गए हैं बीजेपी के नेता संविधान को बदलने की तथा हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कह कर, पूरे देश में हिंदू मुसलमान के दंगे करवा रहे हैं। भाजपा के नेताओं के पकड़े जाने पर उन पर रिपोर्ट दर्ज होने पर उनका पक्ष लेते हुए, बात को दबाने के लिए मंदिर मस्जिद और हिंदू मुसलमान का विवाद लेकर सच्चाई को दबाना चाहते हैं। इस बात को लेकर प्रदेश कांग्रेस द्वारा, 16 दिसंबर को 11:00 बजे, नेहरू चौक पर एकत्र होकर इस विरोध प्रदर्शन रैली को सफल बनाने की अपील की है?