(दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला)
*लायंस इंटरनेशनल, आमला सार्थक के अध्यक्ष लायन अनिल सोनी पटेल के नेतृत्व में आज सभी सदस्य आमला के ग्राम रोझड़ा पहुंचे, कड़कड़ाती ठंड से जहां जन जीवन अस्त व्यस्त है वही गांव के जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े और कम्बल आदि की आवश्यकता महसूस हो रही है।
इसी के मद्देनजर लायन्स क्लब आमला सार्थक ने पहल करते हुए ग्राम रोजड़ा पहुंचकर जरूरत मंद लोगो को कम्बल आदि बांटे।यहां उन्होंने लोगों को कंबल और बच्चों को बिस्किट वितरित किए और उनके स्वास्थ्य ,काम काज, दिनचर्या और स्वच्छ्ता के संबंध में बात की, लायन सदस्यों ने सभी ग्रामीण पुरुषों, महिलाओं एवं बच्चों को स्वच्छ्ता का महत्व समझा कर तम्बाखू, धूम्रपान व शराब जैसी बुराइयों से दूर रहने के लिए कहा, इस अवसर पऱ लायन मुस्तफ़ा हुसैन मुस्तु ने बच्चों को किताबें, पेन, पेन्सिल भेंट कर पढ़ाई कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और कहा कि बड़े सपने पुरे करने का रास्ता पढ़ाई और परिश्रम से ही पूरा होगा, इस अवसर पर लायन डॉ. मुकेश वागद्रे ने कुछ ग्रामीणों को स्वस्थ रहने के टिप्स देकर कहा कि वे अपनी बीमारी के प्रति सचेत रहें और जरूरत पड़ने पर आमला के शासकीय अस्पताल आकर अपना निशुल्क इलाज कराएं! अध्यक्ष लायन अनिल सोनी पटेल ने ग्रामीणों को लायन इंटरनेशनल आमला सार्थक का परिचय देते हुए सेवा कार्य को ईश्वरीय कार्य बताया! लायन जयंत सोनी, लायन चंद्रशेखर सोनी, लायन पी.आर.ओ. विनय साहू, लायन मनोज विश्वकर्मा, लायन किशोर गुगनानी ने ग्रामीणों को स्वस्थ रहने और प्रकृति के सान्निध्य के फायदे बताए! लायंस आमला सार्थक के सभी सदस्यों का आज के सेवा कार्य में उल्लेखनीय सहयोग रहा!* *जिसमें लायंस आमला सार्थक के अध्यक्ष लायन अनिल सोनी पटेल, पी. आर. ओ. लायन विनय साहू, लायन जयंत सोनी, लायन डॉ मुकेश वागद्रे, लायन मनोज विश्वकर्मा, लायन चंद्रशेखर सोनी, लायन मुस्तफ़ा हुसैन मुस्तु, सचिव लायन किशोर गुगनानी उपस्थित थे।