(दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला)
आमला ।। रेंज आईजी ईरशाद वली एवं जिला पुलिस अधीक्षक बैतूल सिद्धार्थ चौधरी गुरुवार थाना आमला पहुंचे थे ।
रेंज आईजी के थाना आमला आगमन का मुख्य उद्देश शासन के निर्देश पर रेंज अंतर्गत आने वाले विभिन्न जिलों के पुलिस थानों में आवासीय, एवं थाना परिसर में स्वक्षता अभियान चलाकर वहा चाक चौबंद सफाई व्यवस्था बनाए जाना था ।
इस मौके पर आईजी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना परिसर में पौधा लगा परिसर में बेहतर सफाई व्यवस्था बनाई गई । इस दौरान आईजी ने पुलिस अधिकारी कर्मचारी को निर्देशित कर कहा आगामी 20 तारीख तक थाना परिसर में कर्मचारी श्रमदान कर स्वक्षता अभियान चला लोगों स्वक्षता के लिए जागरूक करे।