शनिचरा बाजार में वाहन ले जाने पर रोक लगाने की मांग

(दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला)

आमला। नगर में शनिचरा बाजार में व्यापारी लोग जीप गुड्स व्हीकल शनिचरा बाजार के अंदर ले जाकर दुकान लगाते हैं वाहन बीच बाजार में खड़े कर देते है तथा बड़ी-बड़ी जगह दुकान कि घेर लेते हैंं।

आवारा मवेशी भी बाजार में घूमते हैं दुकान पर सब्जियां खा लेते है आम जनता को ग्राहकों को मवेशी कई बार घायल भी कर देते हैं बड़े-बड़े व्यापारी छोटे व्यापारियों को दुकान नहीं लगने देते गांव के किसान गरीब व्यापारी जगह के लिए परेशान होते हैं । मेन रोड पर बाजार लगता है कुछ लोग कानून का उल्लंघन कर आम जनता की परेशानी खड़ी करते हैं इस संबंध में से है अधिवक्ता राजेंद्र उपाध्याय ने एसडीएम एवं तहसीलदार को ज्ञापन प्रेषित कर शनिचरा बाजार में अव्यवस्थाओं को दूर कर सुधार कार्य करने बाजार में लाइट लगाने दुकानों को व्यवस्थित करने एवं बाजार में कायाकल्प योजना के तहत नवीन कार्य करवाने पार्किंग व्यवस्था की मांग की हैै।  जिले का सबसे बड़ा बाजार बदहाल स्थिति में है श्री उपाध्याय ने बताया कि जिन लोगों ने स्थाई दुकान लगाकर अतिक्रमण किया है उसे हटाया जाए ओर लाइन में सुव्यवस्थित एक जैसी दुकान लगाई जाए ताकि आम जनता को परेशानी ना हो।

Satish Naik

Editor in Chief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *