(मुल्ताई: सैय्यद हमीद अली)
नवागत कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी तथा जिला पंचायत सीईओ के सख्त आदेशों के बाद भी ,,की किसी भी पंचायत में निर्माण कार्यों के तहत धांधली या भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा? इसके बाद भी नगर समीप विकासखंड मुलताई अंतर्गत, ग्राम पंचायत परमंडल में, सरपंच ,सचिव तथा सहायक सचिव की आपसी मिली भगत से ,भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है? ग्राम पंचायत के मजदूर दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं ,मांगने से भी उन्हें काम नहीं दिया जा रहा है ,और बाहर गांव के मजदूर लाकर निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। निर्माण कार्य स्थल पर बाहर के ठेकेदार तथा बाहर के ही मजदूर काम करते पाए गए हैं। जिस पर गांव के मजदूरों ने सवाल उठाया परंतु सरपंच, सचिव, सहायक सचिव इस बात को मानने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं है। इस प्रकार गांव के मजदूरों के पेट पर लात मारी जा रही है।
यही नहीं ग्राम पंचायत परमंडल में,जनहित के लिए चलाई जा रही सारी शासकीय योजनाओं में भारी भ्रष्टाचार किया गया है? किसी भी शासकीय योजना का लाभ लोगो को नहीं मिल पा रहा हैं। ग्राम पंचायत में विकास के नाम पर भ्रष्टाचार भ्रष्टाचार ही व्याप्त है? उप सरपंच श्रीमती गीता हरोडे ने जानकारी देते हुए बताया कि, गांव में गांव के ही मजदूरों को कम पर लगाए जाने का प्रावधान है। काम उन्हें ही मिलना चाहिए? परंतु सरपंच, सचिव, सहायक सचिव की मनमानी से ,ग्राम पंचायत के मूल मजदूर निर्माण कार्य में काम करने से पूरी तरह से वंचित है, जो कि गलत बात है? यह बात सरपंच, सचिव, सहायक सचिव की मनमानी को दर्शाती है।,,,,,,,,,
खबर अभी बाकी है……? अगले अंक में पढ़िए,,?
हम बताएंगे कौन-कौन सी शासकीय योजना में भारी गबन और भ्रष्टाचार किया गया है? और किस-किस ने भ्रष्टाचार किया है..? उजागर करेंगे सभी का नाम और पता…? तथा करेंगे उच्च अधिकारियों से इसकी पूरी तरह से शिकायत…..? ग्राम पंचायत परमंडल की खबरे अभी बाकी हैं,,,?