नमामि गंगे परियोजना एवं जल गंगा संवर्धन अभियान कार्यक्रम सम्पन्न

(दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला)

नमामि गंगे परियोजना एवं जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत अंबाड़ा , ससुन्द्रा , बोथिया ब्राह्मणवाड़ा , आमला सेक्टर की नवांकुर संस्था अभिनव समाज कल्याण संगठन अन्नधारिया ,ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति अंबाड़ा बोथिया ब्राह्मणवाड़ा , ससुंद्रा द्वारा संयुक्त रूप से जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत बेल उद्गम स्थान पंखा पर जल संरक्षण हेतु श्रमदान किया गया । तत्पश्चात जल संरक्षण पर एक विशाल सभा का आयोजन किया गया।

सभा में तालाब ,बावड़ी गहरीकरण जल संरचनाओं के संरक्षण एवं पुनर्जीवन पर शासन की योजना व जनसहभागिता पर अधिकारियों और जनप्रतिनिधि द्वारा संबोधित किया गया ।कार्यक्रम में विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे , जनपद पंचायत आमला के अध्यक्ष श्री गणेश यादव जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गढ़ेकर ,जन अभियान परिषद जिला समिति सदस्य नरेंद्र प्रसाद सोनी ,विकास खंड समन्वयक अरविंद माथनकर परामर्शदाता घनीराम गढ़ेकर ,उमेश अतुलकर ,सहित ग्राम पंचायत के सरपंच ,सचिव , सहायक सचिव ,जनपदसदस्य , मातृशक्ति और युवा बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।

Satish Naik

Editor in Chief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *