(दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला)
9 अगस्त विश्व आदिवासी मुलनिवासी) दिवस पर सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में अवकाश घोषित करने महामहिम राज्यपाल को लिखा पत्र एडवोकेट महाले
आंमला विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी एडवोकेट महाले द्वारा 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस को प्रदेश भर में अवकाश घोषित किया जाए पत्र लिखकर मध्य प्रदेश के माननीय राज्यपाल महोदय और मुख्यमंत्री मोहन यादव जी से किया निवेदन… दिनांक 24/07/ 2024 को महामहिम राज्यपाल वह मुख्यमंत्री महोदय को रहे आमला सारनी विधानसभा प्रत्याशी समाजिक कार्यकर्ता एड राकेश महाले ने निवेदन किया… सन् 1994 में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित 9 अगस्त विश्व आदिवासी (मुलनिवासी) दिवस पर आदिवासी समुदाय के जन-प्रतिनिधि, समाज सेवी, अधिकारी कर्मचारी एवं बुध्दि जीवी वर्ग आदिवासियों की जल जंगल जमीन और शैक्षणिक, सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, संवैधानिक हक अधिकार, पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर एकजूट होकर आदिवासी ( मुलनिवासी) समुदाय की उन्नति को लेकर चिन्तन मनन कर सके. एड राकेश महाले ने कहां मध्य प्रदेश में 22 / प्रतिशत आदिवासी बहुल राज्य है, उनकी जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के वर्ष 2019 सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में अवकाश घोषित कर 89 आदिवासी विकास खंड में 50,000रु की राशि शासन द्वारा स्वीकृत की गई थी, और सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में आदिवासी दिवस को पर्व के रूप में मनाया गया था…परन्तु वर्तमान मोहन यादव सरकार द्वारा 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर कोई भी दिशा निर्देश जारी नहीं किए गए हैं…जिससे यह प्रतित होता है की सरकार आदिवासी विरोधी सरकार है… एडवोकेट राकेश महाले ने
महामहिम राज्यपाल मध्य प्रदेश के आदिवासी समुदाय की जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर अवकाश घोषित करने की पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए निवेदन किया हैं।