कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने बैठक में राजस्व, नगर निगम एवं होमगार्ड-पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि, वर्षा ऋतु को देखते हुए सभी सतर्क रहें

(सतीश कुमार नाईक एडिटर एंड चिप बैतूल अबतक)

बुरानपुर। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने बैठक में राजस्व, नगर निगम एवं होमगार्ड-पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि, वर्षा ऋतु को देखते हुए सभी सतर्क रहें। अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत संवेदनशील स्थलों पर कड़ी सुरक्षा एवं मॉनीटरिंग की जायें। सभी घाटों एवं पुल-पुलियों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम रहे। बेरीकेटिंग सहित जवानों की तैनाती नियमित रूप से सुनिश्चित रहें। कन्ट्रोल रूम पूरी मुस्तैदी से कार्य करें। बाढ़ आपदा संबंधी जानकारी एवं सूचना तत्काल दी जायें, ताकि समय रहते स्थिति को नियंत्रित किया जा सकें।

स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियाँ

जिले में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्ण गरिमामय वातावरण एवं उत्साह से मनाया जायेगा। सभी संबंधित अधिकारीगण अभी से तैयारियां पूर्ण कर ले। यह निर्देश आज साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर सुश्री मित्तल ने सभी अधिकारियों को दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि अधिकारीगण सौंपे गये कार्य-दायित्वों का निर्वहन करें।

समय-सीमा पत्रकों की समीक्षा  

बैठक मंे कलेक्टर सुश्री मित्तल ने विभागवार सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि, शिकायतों का संतुष्टीपूर्वक निराकरण किया जाये। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बुरहानपुर व नेपानगर को निर्देश दिये कि, ई-केवायसी के संबंध में पटवारियों की नियमित रूप से समीक्षा करें, कार्य में प्रगति लायी जायें। बैठक में समय-सीमा पत्रक, संबल योजना, राजस्व महा अभियान सहित अन्य विषयों पर बारी-बारी से समीक्षा की गई। निर्धारित समयानुसार डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण चयनित युवाओं द्वारा संपन्न कराया जाये। प्रतिदिवस कार्य की मॉनीटरिंग भी सुनिश्चित रहें।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमति सृष्टि देशमुख, अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश, संयुक्त कलेक्टर श्री अशोक कुमार जाधव, डिप्टी

कलेक्टर श्री अजमेर सिंह गौड़, डिप्टी कलेक्टर श्री राजेश पाटीदार, एसडीएम श्रीमति पल्लवी पुराणिक, एसडीएम नेपानगर श्री भागीरथ वाखला, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव सहित अन्य जिला अधिकारीगण उपस्थित रहे।

CM Madhya Pradesh

Dr Mohan Yadav

Satish Naik

Editor in Chief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *