अतिवृष्टि एवं वर्षा से दुर्घटना की आशंका के दृष्टिगत जिले के जर्जर भवन गिराए जाने के कलेक्टर ने दिए आदेश गंज में गिराई जाएगी 100 वर्ष पुरानी चिमनी

(दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला)

बैतूल। बैतूल  कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा आमला तहसील के 62 साल पुराने विकासखंड भवन को कंडम घोषित किया गया है। लोक निर्माण विभाग की रिपोर्ट के आधार पर क्षतिग्रस्त और जर्जर हो चुकी इस इमारत को गिराया जाएगा।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत आमला द्वारा पुराने पंचायत भवन को जीर्ण-शीर्ण होने से इसे कंडम घोषित करते हुए अचानक दुर्घटना की आशंका को देखते हुए गिराने की अनुमति चाही गई थी। उक्त भवन लगभग 62 वर्ष पुराना है। जबकि भवन की आयु 40 वर्ष तक थी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आमला के प्रतिवेदन अनुसार कंडम भवन गिराए जाने के पश्चात रिक्त भूमि पर जनपद पंचायत आमला के अतिरिक्त कक्ष एवं मीटिंग हॉल का निर्माण जनपद पंचायत आमला की निधि से सभा द्वारा कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा मुलताई से निविदा के माध्यम से कराया जाएगा। भवन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बैतूल के नियंत्रण में है। कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा मुलताई, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, आमला की उपस्थिति में उक्त भवन को गिराए जाने की कार्यवाही की जाएगी।

आबकारी विभाग की चिमनी जर्जर घोषित

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा आबकारी विभाग बैतूल की निष्क्रिय चिमनी जर्जर होने से कंडम घोषित करते हुए चिमनी को गिराए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग बैतूल के प्रस्ताव के अनुसार चिमनी आबकारी विभाग के नियंत्रण में है जो जर्जर अवस्था में है। यह चिमनी लगभग 100 वर्ष पुरानी है तथा चिमनी की औसत आयु अधिकतम 40 वर्ष है। कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी की उपस्थिति में चिमनी को गिराया जाएगा। कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग बैतूल द्वारा भवन की उपयोगी सामग्री को नीलाम कर राशि शासन के मद में जमा की जाएगी।

जीर्ण-शीर्ण भवन कंडम घोषित

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा आमला के बाल मंदिर स्टेज भवन, सोमवारी गुजरी वार्ड नं-4 में पुराना भवन के जीर्ण-शीर्ण होने से कंडम घोषित करते हुए भवन को गिराए जाने की अनुमति दी गई है। उक्त भवन लगभग 53 वर्ष पुराना है तथा भवन की औसत आयु 40 वर्ष से अधिक है। भवन नगर परिषद आमला के नियंत्रण में है। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग बैतूल एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी आमला की उपस्थिति में भवन को गिराया जाएगा।

 

Satish Naik

Editor in Chief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *