झोलझाप डाक्टरों पर कार्यवाही न कर शिकायते बंद करवाने मे लगा विभाग

(सतीश कुमार नाईक एडिटर इन चीफ बैतूल अबतक)

आमला।ब्लाक के सैकड़ो ग्रामो सहित शहर टप्पा तहसील बोरदेही मे खुलेआम झोलाछाप डाक्टर नियमविरुद्ध क्लिनिको का संचालन कर रहे है । बीएमओ डॉ.अशोक नरवरे से आर टी आई द्वारा जानकारी मांगी गई तो अपना शैतानी दिमाग का ईस्तेमाल कर के अपने चहेतो सो झुटी शिकापत करने मे माहीर बनना चाहते थे पर दाव उल्टा पड़ गया ईन पर ही वापस हो गया जब ईसकि जानकारी आमला कि जतना ग्रामो मे पता चला तो किर किरी बहुत हुई और जहा भी कार्रवाई करने जाएगें तो पहले ही उनको सर्तक कर दिया जाएगां ताकि लोगो के समझ मे नही आऐ ईसका मतलब साफ है मिली झुली फार्मेलेटी करगें साप्ताहिक बाजारों मे भी फर्जी डाक्टर इलाज कर रहे लेकिन लगातार खबरें प्रकाशन के बाद भी स्थानीय स्वास्थ विभाग के अधिकारी झोलाछाप डाक्टरों पर कार्यवाही करने की बजाए मेहरबान है आलम यह है की एक झोलाछाप के गलत इलाज की शिकायत स्वास्थ विभाग सहित पुलिस थाने मे की गई थी लेकिन अभी तक उस मामले मे कोई कार्यवाही नही गई इसी तरह पूर्व मे झोलाछापो के गलत इलाज व अवैध रूप से क्लिनिको के संचालन की शिकायते स्थानीय विभाग सहित जिला स्वास्थ अधिकारी को करने बाद भी कोई कार्यवाही नही गई ।

जिसके बाद जागरूक नागरिकों द्वारा सूचना के अधिकार के तहत झोलाछापो की शिकायत पर की गई कार्यवाही के सबंध मे बीएमओ अशोक नरवरे से जानकारी मांगी विधिवत जानकारी मांगी लेकिन दिये गये आवेदन की समय सीमा समाप्त होने पर भी जानकारी नही दी गई जिससे प्रतीत होता होता है की झोलाछाप डाक्टर अधिकारियो के संरक्षन मे ही अवैध प्रेक्टिस कर मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे है।

 

कारवाई की बजाए सीएम हेल्पलाइन पर हुई शिकायते बंद करवाने मे जुटा विभाग

 

 जब स्थानीय स्वास्थ अधिकारी व जिला अधिकारियो द्वारा झोलझाप डाक्टरों पर शिकायतों के बावजूद कार्यवाही नही की गई तो फर्जी डाक्टरो की अवैध क्लिनिक व मरीजों का गलत उपचार करने के मामले मे सीएम हेल्पलाइन मे भी नागरिकों द्वारा करवाई गई जब शिकायते उच्च लेवल पर पहुंच गई तब भी आमला स्वास्थ विभाग अधिकारी द्वारा कारवाई न कर जिन ग्रामो के सबंधित झोलाछापो की शिकायत हुई उन ग्रामो की स्वास्थ कर्मचारीयो को सीएसी से सीएम हेल्पलाइन बंद करवाने दबाब बनाया जा रहा है वे ग्रामो के कर्मचारी शिकायतकर्ताओ को बार बार काल कर कह रहे की आप सीएमहेल्पलाइन शिकायते बंद करो हमारा विभाग कारवाई कर देगा

Satish Naik

Editor in Chief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *