(सतीश कुमार नाईक एडिटर इन चीफ बैतूल अबतक)
केन्द्रीय राज्य मंत्री एवं सांसद श्री दुर्गादास उईके ने कहा कि आज हम मंगल पर जीवन खोजने की ओर अग्रसर है, किंतु हमें इस बात पर अधिक ध्यान देना होगा कि हमारे जीवन में मंगल है या नहीं। धरती पर जितने अधिक वृक्ष रहेंगे, उतना ही अधिक वातावरण संतुलित रहेगा और चारों ओर मंगल ही मंगल होगा। केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री उईके रविवार को भारत भारती आवासीय विद्यालय में हरियाली अमावस्या के अवसर पर आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री उईके ने भारत भारती विद्यालय परिसर में हरिशंकरी (बरगद, पीपल, पाकड़) का रोपण कर विधिवत पूजन अर्चन की। उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति मान्यताओं में मत्स्य पुराण के अनुसार पीपल को भगवान श्री हरी विष्णु, बरगद को भगवान श्री शंकर तथा पाकड़ को भगवान श्री ब्रह्मा का स्वरूप माना गया है।
इस अवसर पर वरिष्ठ पर्यावरण विद श्री मोहन नागर, प्राचार्य श्री जितेन्द्र परसाई, प्रधानाचार्य श्री वैभव जोशी सहित अन्य पर्यावरण प्रेमी उपस्थित थे।