शासकीय महाविद्यालय आमला निर्माण कार्य नवीन कक्ष में हुये भ्रष्टाचार लेकर जनसुनवाई में दिया आवेदन
(दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला)
आमला. नगर के शासकीय अंबेडकर महाविद्यालय के नवीन कक्ष निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की जाँच को लेकर, यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए एसडीएम शलेन्द्र बड़ोनिया को जाच के लिए आवेदन सौपा है । यूथ कांग्रेस के ब्लॉक उपाध्यक्ष प्रदीप कोकाटे ने बताया कि शासकीय अंबेडकर महाविद्यालय में पी आई यू विभाग द्वारा लगभग 3 करोड़ 5 लाख की लागत से भवन निर्माण अन्य निर्माण कार्य हुए विगत दो वर्ष पूर्व लगभग 8 से 10 कमरो का निर्माण कार्य हुआ था, इन सभी कमरों में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है, सभी कमरे की छत टपक रही हैं इसके अतिरिक्त अन्य खरीदी और निर्माण कार्य में भी मानक मापदंड से कम मापदंड की सामग्री का उपयोग किया गया हैं,
नगर पालिका अध्यक्ष नितिन गाडरे ने बताया कि निर्माण कार्य की जाँच अत्यंत आवश्यक हैं, शासन के करोडो रुपए लगने के बाद भी एक वर्ष के अंदर ही छत टपकने लगी है दीवारो में शीलन आ गयी है निर्माण कार्य में जो सामग्री लगी है गुणवत्तापूर्ण नहीं होने के कारण छत टपक रही है
यदि एक माह के अदंर संपूर्ण मामले की जाँच कर उचित कार्यवाही नहीं की गई तो युवा कांग्रेस धरना प्रदर्शन कर उग्र आंदोलन करेंगी।
किशोर मथानकर उपाध्यक्ष नगरपालिका परिषद आमला
अमित हुमाड़े पार्षद सुनील उएके पार्षद यशवंत हुड़े ब्लॉक अध्यक्ष युवा कांग्रेस नवीन सोनकर NSUI ब्लॉक अध्यक्ष शिवम् सिंह सोलंकी नगर अध्यक्ष युवा कांग्रेस दीपक मोरल निगम बेले अमित बेले नितिन साराठकर मनीष बचले