(सतीश कुमार नाईक एडिटर इन चीफ)
एसटीआई सघन जागरूकता अभियान 12 अगस्त से 12 अक्टूबर 2024 तक जिले के समस्त ग्रामों चलाया जाएगा। अभियान के अंतर्गत 13 अगस्त को सतत एचआईवी एड्स पर जागरूकता अभियान का शुभारंभ शासकीय कन्या महाविद्यालय बैतूल में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.रविकांत उईके, विशेष अतिथि सिविल सर्जन डॉ.अशोक बारंगा एवं जिला नोडल अधिकारी एड्स नियंत्रण कार्यक्रम डॉ.आनंद मालवीय, कन्या महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.विद्या चौधरी, एचओडी डॉ.माधुरी पल्ले उपस्थित थी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.रविकांत उइके ने कहा कि हमारे देश में युवाओं को उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता है, ताकि वो अच्छी शिक्षा प्राप्त करें, उनमें अच्छे संस्कार हो एवं हमारे देश की उन्नति में भागीदार बनने की क्षमता हो। अच्छा चरित्र निर्माण देश एवं समाज की उन्नति के लिए बहुत आवश्यक है। आज के युवा वर्ग को अपने विद्यार्थी जीवन में अध्ययनशील, संयमी, अपने चरित्र का निर्माण एवं अनुशासन पूर्वक अपने समय का सदुपयोग करना चाहिए। उन्होंने एचआईवी एड्स के संबंध में जानकारी प्रदान की।
एड्स से बचाव की दी जानकारी
सिविल सर्जन डॉ.अशोक बारंगा ने छात्राओं को हाइजीन, एचआईवी, एडस, एसटीआई के जांच एवं उपचार गोपनीयता के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। जिला नोडल अधिकारी एड्स नियंत्रण कार्यक्रम डॉ आनंद मालवीय द्वारा एड्स के बचाव और के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान कर आईसीटीसी, डीएसआरसी एवं एआरटी से प्रदत्त सेवाओं के बारे में बताया गया।
यौन जनित रोगों की दी जानकारी
इस अवसर पर एआरटी सेंटर जिला अस्पताल से काउंसलर सह डाटा मैनेजर दिनेश भावरकर द्वारा एचआईवी, एड्स कारण एवं बचाव, एचआईवी एड्स एक्ट 2017, टोल फ्री नंबर 1097 एवं जिले समस्त स्वास्थ्य संस्थाएं जहां से नि:शुल्क एचआईवी की जांच, उपचार एवं दवा वितरण की जानकारी प्रदान की गई। एनजीओ लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना योर्स सोशल सोसायटी बैतूल परामर्शदाता वर्षा खातरकर के द्वारा यौन जनित रोगों के बारे में जानकारी दी गई।
लक्षगत परियोजना कार्यक्रम प्रबंधक निर्देश मडरेले द्वारा संचालित परियोजना के बारे में समझाया गया। उपस्थित समस्त छात्राओं ने संबंधित विषय को ध्यान पूर्वक समझा। इस दौरान छात्राओं के द्वारा उक्त विषय पर जानकारी हेतु प्रश्न भी पूछे गए उपस्थित डॉक्टर व परामर्शदाताओं के द्वारा प्रश्नों पर विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर आईसीटीसी काउंसलर अनिता लोखंडे, लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना कार्यक्रम से डॉ.छाया लोखंडे, ओआरडब्ल्यू भाग्यश्री तालमपुरिया, छाया प्रजापति, भाग्यश्री नामदेव, अभिषेक सोनी स्वास्थ्य विभाग, कॉलेज का स्टाफ एवं छात्राएं उपस्थित रहे।