मुल्ताई: ✍️✍️ सैय्यद हमीद अली ✍️✍️✍️
कल प्रभात पट्टन बस स्टैंड परिसर में स्थित, करदे शॉपिंग सेंटर में हुई एक दर्जन से अधिक दुकानों में चोरी को लेकर, आम जनता सहित व्यापारियों में आक्रोश है ? जो की प्रभात पट्टन पुलिस चौकी के कार्य प्रणाली पर उंगली उठा रहे हैं। जनता का कहना है कि ,चौकी की पुलिस अपनी कार्य प्रणाली में निष्क्रिय है । । नगर में पुलिस चौकी और पुलिस प्रशासन होने के बाद भी, आपराधिक गतिविधियों सहित, चोरियां तथा अवैध कार्य पर अंकुश नहीं लग पा रहा है? इसलिए जरूरी हो गया है कि, प्रभात पट्टन पुलिस चौकी के समस्त पदाधिकारी को यहां से बदला जाए। साथ ही यह भी मांग की है कि, पुलिस चौकी प्रभात पट्टन से बहुत अधिक दूर पड़ती है, जिससे आम लोगों को रिपोर्ट दर्ज करवाने में परेशानी होती है। इसलिए पुलिस चौकी, वह बस स्टैंड परिसर के आसपास ही रखी जाए? जिससे असामाजिक तत्वों और आपराधिक मामलों पर दबाव बना रहे, और अवैध घटनाओं पर अंकुश लग सके ? जिससे अपराध का ग्राफ कम हो । लोगों ने बताया कि ,पुलिस द्वारा रात्रि कालीन गश्त भी नहीं किया जाता। जिससे अंधेरी रात में अपराधिक घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। चाहे जो भी हो कल हुई जिले की सबसे बड़ी चोरी को लेकर, प्रभात पट्टन के ग्रामीणों और व्यापारियों में दहशत का माहौल व्याप्त है ,और स्थानीय पुलिस प्रशासन के प्रति भारी रोश व्याप्त है? व्यापारियों ने और आम जनता ने चेतावनी दी है कि, अगर जिला पुलिस प्रशासन द्वारा, प्रभात पट्टन पुलिस चौकी में परिवर्तन नहीं किया जाता तो ,पुलिस के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा।