✍️✍️ दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला ✍️✍️✍️
बैतूल।भैसदेही फारेस्ट मे भारी पैमाने पर भ्र्स्टाचार चल रहा है यहां के वरिष्ठ अधिकारियो व कुछ वन कर्मियों द्वारा भारी पैमाने पर शासन से प्राप्त ग्राम विकास राशि समितियों के फंड मे फर्जीवाड़ा किया गया है जिसकी शिकायत सीसीएफ बैतूल को की गई है जिसमे शिकायतकर्ता ने उल्लेख किया है की भैसदेही सर्किल मे रेंजर अमित चौहान द्वारा सर्किल की बिटो मे होने वाले कार्यो को एक्शन प्लान ट्रीटमेंट प्लान अंतर्गत नही किया गया है कुपो मे कम्पार्टमेंट नंबरों मे शासन से प्राप्त बजट से न करवाकर वाउचर भरे गये है जिसमे राशि भी आहरण हो गई जबकि नियमानुसार कार्य् नही किया गया है वही शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया भैसदेही मे फारेस्ट मे आए भवन मेंटेंन्स् बजट चौकीदारो ,ग्राम समितियो को आवंतन राशि मे फर्जीवाड़ा किया गया है ग्राम के डेवलपमेंट फंड का रेंजर द्वारा अन्य कार्यो मे व्यय किया गया चौकीदारो व अन्य समग्रियों की खरीदी मे गोलमाल किया गया है यहां तक वन धन् योजना व विभागीय बजट प्राप्त राशि मे भी भ्र्स्टाचार किया गया है भैसदेही रेंज की देडपानी सर्किल के खामला मे 15 लाख की राशि आई थी जिसमे वाउचर लगाकर राशि निकाल ली गई जबकि मोके पर कार्य शून्य है इसी तरह विभागीय बजट से भवन मेंटेन्स की राशि भी आई थी जिसे व्यय दिखाया जा रहा है लेकिन वन धन राशि विभागीय बजट का अगर मिलान् करे तो स्थिति साफ हो सकती है।
रेंजर बोले जानकारी देंगे
भैसदेही रेंजर अमित चौहान ने बताया हमारी रेंज मे शासन की दिशा निर्देश पर नियम मे कार्य हप रहे है