विजेता को मिले 1 लाख 11,111 एवं चमचमाती ट्राफी, उप विजेता को मिले 50 हजार 555, ट्राफी
(दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला)
आमला :- नगर के रेल्वे खेल मैदान पर आयोजित आमला प्रीमियम लीग सीजन टू टैनिस बॉल क्रिकेट खेल प्रतियोगिता का गुरुवार देर शाम विजेता एवं उप विजेता टीम को आमंत्रित मुख्य अतिथियों के हस्ते नगद राशि एवं चमचमाती ट्राफी प्रदाय कर समापन किया गया । मिली जानकारी अनुसार आयोजित प्रतियोगिता में बत्तीस टीमों के
बीच महा मुकाबला खेला गया था। अयोजित विभिन्न मुकाबलों में दूर दराज से नामी गिरामी क्रिकेट खिलाड़ियों ने शिरकत कर इस प्रतियोगिता का उत्साह बढ़ाया। वहीं खिलाड़ियों के बेहतर खेल का उपस्थित खेल प्रेमी जनता ने भी जमकर लुत्फ उठा आयोजन को सफल बनाया । समिति संरक्षक चंदन सिंह मानू, राकेश धमोड़े ने बताया कि आयोजित आमला एपीएल प्रतियोगिता का गुरूवार फाइनल मुकाबला जय भोले सब्जी भंडार बैतूल एवं जय हो क्लब आमला के बीच खेला गया ।
टास जीत कर सब्जी मंडी बैतूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित बारह ओवर में जय हो क्लब आमला को 129 रनो का लक्ष्य दिया था। निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी जय हो क्लब आमला की टीम अंतिम ओवर तक संघर्ष करते हुए 22 रनो से पराजित हो गई एवं खिताबी मुकाबला जय भोले सब्जी मंडी ने अपने नाम किया।
विजेता एवं उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि बंटी गौरव राठौर बैतूल, नगर पालिका अध्यक्ष आमला नितिन गाडरे, बी एम ओ डाक्टर अशोक नरवरे, शेरू यादव, सतीश मीना, समिति संरक्षक चंदन सिंह मानू के हस्ते पुरुस्कारों का वितरण कर उन्हे सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम का सफल मंच संचालन राकेश धामोडे एवं आभार चंदन मानू ने जताया ।