आमला। नगर के गुरु नानक हाई सेकेंडरी स्कूल में पूर्व में पदस्थ शिक्षाविद शिक्षक एवं समाज सेवक हंसमुख मिलनसार देवानंद कनाठे सर का आज आज हृदय गति रुक जाने के कारण लगभग 1:00 बजे उनका दुखद निधन हो गया।
निधन की खबर सुनकर आठनेर के समीप ग्राम गुजर माल मैं दुख की लहर रही।ज्ञात हो कि शिक्षक देवानंद कनाठे मिलनसार और समाज सेवक व्यक्ति थे और ग्रामीण क्षेत्र में सभी ग्रामीण उनसे सलाह मसूरा लेकर कार्य करते थे। शिछा के क्षेत्र में उन्होंने गुरु नानक हाई सेकेंडरी स्कूल में बच्चों को शिक्षा प्रदान की आज वह बच्चा देश से विदेश में अपना भविष्य बना रहा है। मन के धनी और हंसमुख स्वभाव के सर देवानंद कनाठे जी की निधन की खबर सुनते ही गुरु नानक में पदस्थ रहे पूर्व शिक्षकों शिक्षक सहित प्रबंधक एस. एस, पंडाग्रे, सहित शिक्षक गणों ने शिक्षक गणों ने निधन की खबर सुनते ही 2 मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति एवं करते परिवार को इस दुख की घड़ी में सहनशक्ति प्रदान करने एवं भगवान से स्वर्ग में अपने चरणों में स्थान देने की प्रार्थना समाज सेवी एवं समस्त गुरु नानक स्कूल के शिक्षकों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की।