मुलताई:—सैय्यद हमीद अली……
नगर ट्रांसपोर्ट के मामले में पूरे जिले में प्रथम है । एक तो छोटा शहर और बस ट्रैकों जैसे बड़े वाहनों की भरमार ,इस वजह से रात में बड़े वाहनों को खड़े करने की बहुत ही दिक्कत है । इसलिए मोटर मालिक अपने वाहनों को सड़क के किनारे कहीं पर भी खड़े कर देते हैं ,जो बड़े हादसे को निमंत्रण है। जो की अस्थाई रूप से अतिक्रमण है? शासन प्रशासन को चाहिए कि,इस तरह अनावश्यक रूप से सड़क किनारे खड़े बड़े वाहनों को ,नगर से बाहर खड़े करने के हिदायत देनी चाहिए। जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सके तथा सड़के भी चौड़ी हो सके। नगर के अग्रवाल पेट्रोल पंप सीमा से बाहर हमेशा दो-तीन बड़े वाहन वहां पर खड़े दिखाई पड़ते हैं । जिसकी वजह से पेट्रोल पंप से पेट्रोल डीजल भरा कर आने वाले बड़े छोटे वाहनों को, बस स्टैंड की तरफ से आते वाहन दिखाई नहीं पड़ते ,जिससे कि हमेशा दुर्घटना का भय बना हुआ रहता है। इसके पहले भी पेट्रोल पेट्रोल पंप से ठीक सामने सड़क पर, कई बार दुर्घटना हो चुकी हैं, और आज भी अचानक दो बाइक आपस में टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई ।
इस तरह के हाथ से वहां पर हो रहे हैं। शासन प्रशासन को चाहिए कि अग्रवाल पेट्रोल के परी सीमा से बाहर अनावश्यक रूप से खड़े, बड़े वाहनों के, मोटर मालिक को हिदायत देकर ,वहां से बाहर खड़े करवाना चाहिए। जिससे कि सड़क चौड़ी हो जाए ,और आते-जाते वाहन स्पष्ट रूप से दिखाई पड़े ,और दुर्घटनाओं से बचा जा सके। यही स्थिति पहले तहसील कार्यालय के सामने थी । जहां की बड़े वाहन खड़े रहने से सड़क सकरी हो गई थी । प्रशासन की समझाइश और हिदायत के बाद ,वाहनों का खड़ा होना बंद हो गया ? इसी प्रकार से अग्रवाल पेट्रोल पंप के ठीक सामने, आज भी बड़े वाहन अतिक्रमण कर ,खड़े रहते हैं, जिन्हें वहां से हटकर सड़क को स्पष्ट करनी चाहिए। जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके?