(दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला)
खेड़ली बाजार– ग्राम खेड़ली बाजार स्थित श्री राम मंदिर प्रांगण में आगामी 16 जनवरी से 22 जनवरी तक श्रीमद् भागवत ज्ञान कथा का आयोजन किया जाएगा। श्रीमद् भागवत कथा के इस भव्य आयोजन को क्षेत्र वासी ज्ञान यज्ञ सप्ताह के रूप में मनाएंगे।कथा का वाचन समीपस्थ ग्राम मालेगांव की प्रवचन कर्ता सुश्री जया देवी के मुखारविंद से किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि खेड़ली बाजार, बम्हनी और कुजबा की सीमाओं पर स्थित राम टेकड़ी पर भगवान श्री राम सहित अन्य देवी देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित है जहां प्रतिवर्ष धार्मिक आयोजन होते रहते हैं।
आयोजन समिति के किस्मत ठाकरे,केशोराव ठाकरे, योगेश रघुवंशी,गुणवंत ठाकरे ने बताया कि आगामी 16 जनवरी से 22 जनवरी तक श्रीराम मंदिर परिसर में श्रीमद् भागवत कथा कि आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रथम दिवस भव्य कलशयात्रा निकाली जाएगी। प्रवचन प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक होंगे। कथा के अंतिम दिन 22 जनवरी को हवन पूजन एवं महाप्रसादी कि आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति ने सभी क्षेत्रवासियों से कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।