(दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला)
आमला. केदारखेड़ा ग्राम के सभी बच्चे युवा साथी बुजुर्ग गण तथा माताओं बहनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम प्रातः 8:00 बजे राम धुन के साथ डिंडी शोभा यात्रा के साथ शुरू हुई । डिंडी श्री सदाराम हुडे के घर से प्रारंभ होकर ग्राम के हनुमान मंदिर, माता मैया होते हुए नांदया घाट स्थित शिवालय होकर हनुमान मंदिर पर महा आरती के साथ यात्रा संपन्न हुई।
गांव में डिंडी का घरोघर पूजन किया गया जिससे पूरा गांव राममय हो गया । तत्पश्चात हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम बहुत ही आकर्षण का केंद्र रहा । बालमानुहार बच्चों ने गीत, नृत्य के जरिए अनेक शिक्षा प्रद एवम महिला ससक्ति करण का संदेश दिया ।भंडारा प्रसाद वितरण किया गया।ग्राम के मुख्य अतिथि माननीय पटेल गुरुबक्स जी पुण्डे,श्री हरिश्चंद जी हुडे एवम भीमराज जी हुडे ने सभा को संबोधन कर इनाम वितरण किया। मुख्य अतिथि श्रीमती तारा हुडे तथा कौशल्या हुडे ने भी इनाम वितरण किया । कार्यक्रम का संचालन प्रवीण हुडे ने तथा आभार प्रदर्शन संजय कायस्थ ने किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में टिया, राधा लुभी चानू अर्पणा सुरुचि पूर्वी एकु तिक्छू
लक्की ड्रा कांटेस्ट खुशबू तथा दीक्षा ने संपन्न कराया
कार्यक्रम में शामिल
श्री शिवपाल जी हुडे ,चिरोजी ,राजेश उत्तम कमलेश भूषण लीलाधर ऊदल गौरीशंकर कायस्थ नीलू परसराम दिलीप , अरविंद मारोती सतपूते, राजू कायस्थ केदार कायस्थ रोजगार सहायक हेमंत हुडे ,सरपंच प्रमोद चौकीकर ख्यालीराम मोड़क हरिराम सतपुते कमल पुंडे टीकाराम संतोष कवराई राजेंद्र धनराज जग्गू बसंत चौकीकर तथा गांव की सभी मातृशक्ति तथा ग्रामीणों ने भरपूर सहयोग किया।