( मुलताई:। ✍️ ✍️✍️सैय्यद हमीद अली)✍️✍️✍️)
नगर के बिरूल रोड पर स्थित शासकीय कांजी हाउस यानी कि पशु बंदी ग्रह में) 10 दिन से भूखे थे।जिसकी ख़बर ,ग्रामीण मीडिया और समाचार पत्र, प्रदेश सत्ता भोपाल में प्रमुखता से प्रकाशित की थी।
जिसे पड़ कर,और देख कर,ग्राम महतपुर के दो किसान कल्लू सिंह रघुवंशी, एवम शिवशंकर रघुवंशी ने अपने तरफ से,एक ट्राली भूसा नगर के कांजी हाउस में डाला।की बंद पशु भूखे ना रहे।पूछे जाने पर ✍️ बताया कि,उन्हें खबर पढ़ कर स्थिति का पता चला ,तब उन्होंने यह काम किया।जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए, कम है? शायद यह होती हैं गऊ माता की सच्ची सेवा,,?
*किसान राजेंद्र भार्गव ने किया दोनों किसानों का सम्मान*
इस पुनीत कार्य के लिए, नगर के युवा किसान एवं पत्रकार, श्री राजेंद्र भार्गव ने इस तरह से गौ माता की सेवा करने पर महतपुर ग्राम के निवासी दोनों किसान भाई, कल्लू सिंह रघुवंशी और शिव शंकर रघुवंशी का, श्रीफल नारियल तथा पुष्पहारों से कांजी हाउस में ही स्वागत किया। किसानों ने बताया कि, इस तरह कांजी हाउस में चारे का अभाव और गाय माता के भूखे रहने की खबर मिलने पर ,अन्य और किसानों को भी यह बात बतानी थी जिससे कि ज्यादा से ज्यादा गौ माता की सेवा के लिए कांजी हाउस में, भूसा चारा ,आदि की पूरी व्यवस्था वे भी कर पाते। पूरे महतपुर गांव में यह बात चर्चा का विषय बनी है। वैसे ऐसी स्थिति कभी नगर के कांजी हाउस में नहीं बन सके,, इसके प्रयास नगर पालिका परिषद ने, पार्षदों ने, तथा गौ रक्षा सेवा समिति के पदाधिकारी ने नजर रखकर करनी चाहिए?