मुलताई/ ग्राम बरई:( ✍️ ✍️सैय्यद हमीद अली✍️✍️)
मकर संक्रांति के पावन पर्व पर, ग्राम के सरपंच एवम समस्त ग्राम वासियों द्वारा, जस ,भजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । आयोजन में मुलताई विधानसभा के विधायक, श्री चंद्रशेखर देशमुख एवं भाजपा नेता राजू पवार मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित हुए ।
अतिथि के रूप में कीर्ति यादव, हनी सरदार, नितेश काले , दिलीप पाटेकर, मनोज कामडी,युवराज जी सरपंच बराई, विरासत समिति के ब्लॉक अध्यक्ष हेम सिंह चौहान एवं जिला उपाध्यक्ष, शेषराव सूर्यवंशी, संगीता खोजरे जी भी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का आयोजन ग्राम के सरपंच व समस्त ग्राम वासियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में लगभग 35 से 40 मंडलों का समागम हुआ। कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक धार्मिक प्रस्तुति कलाकारों द्वारा दी गई। साथ में अनेक मंडलों ने मनमोहक झांकियां की भी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में लगभग 25 मंडलों को पुरस्कृत किया गया, एवं बाकी मंडलों को सत्वना पुरस्कार , विरासत समिति के राजू पवार द्वारा दिया गया ।
कार्यक्रम बराई के नवनिर्मित AC मैरिज लॉन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित माननीय विधायक जी ने अपने उद्बोधन में सभी को बधाई देते हुए, विकास कार्य साथ मिलकर करने की बात कही। तथा क्षेत्र के विकास के लिए, सदैव ग्रामीणों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर, कार्य करेंगे ऐसा आश्वासन देते हुए, किसान भाइयों की सभी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने की बात पर जोर दिया ।
भाजपा नेता राजू पवार ने भी अपने उद्बोधन में, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेने, एवम कार्यक्रमों का आयोजन करने के लिए सभी का धन्यवाद प्रेषित किया। साथ ही आगामी 22 तारीख को अपने-अपने गांव में, श्री राम जी के कार्यक्रम आयोजन करने हेतु योजना बराकर, भव्य आयोजन करने का आग्रह किया। कार्यक्रम लगभग रात्रि 8:00 बजे से प्रारंभ होकर सुबह 7:00 तक चला। कार्यक्रम में मंच संचालन विरासत समिति के जिला उपाध्यक्ष, अर्जुन सिंह रघुवंशी जी, ने किया ।पुरस्कार वितरण का चयन
निर्णायक कमेटी के द्वारा किया गया।,
कार्यक्रम में उपस्थित माताएं बहने की काफी संख्या, देर रात तक अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, एवं भजन मंडल के लोग भी देर रात तक भजन गाने के लिए, अपने नंबर का इंतजार करते नजर आए। वेशभूषा में भजन मंडल को देखकर , मानो ऐसा लग रहा था की, रामराज की स्थापना भारत वर्ष में हो चुकी है। अंत में विरासत सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता , श्री राजू पवार के आभार प्रदर्शन एवम समिति द्वारा इनाम वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।