फारेस्ट टीम ने नाहिया सरपंच के खेत मे पहुंचकर की जांच  खेत मे मिले कटे हुए ठूठ सागोन की लकड़िया

✍️✍️ दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला✍️✍️

आमला। वनविभाग द्वारा नाहिया ग्राम पंचायत के सरपंच खिलाडीलाल घिघोंडे के खेत पर पहुंचकर सागोन के पेड़ो की जांच कर कार्यवाही हेतु पंचनामा प्रतिवेदन बनाया ।गौरतलब है की बीते दिनों ग्राम पंचायत नाहिया मे निर्मांधीन सोसायटी गोडाउन के स्लेप कार्य मे सरपंच द्वारा 77 नग् गीली बल्लिया लगाई थी जिसमे वनविभाग द्वारा जांच करने पर 10 बल्लिया सागोन की पकड़ी थी जिसमे सरपंच द्वारा टीम को बताया गया था की यह सागोन की बल्लिया उनके स्वयं के खेत से काटकर लगाई गई जिसमे 20 नग गीली बल्लिया उनकी है तथा बाकी सेंटरिंग ठेकेदार की है।

वनविभाग द्वारा जीरो पर प्रकरण कायमी कर ठेकेदार व सरपंच को सोमवार 15 जनवरी को बुलाया गया था लेकिन सरपंच व ठेकेदार सोमवार कार्यालय नही पहुचे जिसके बाद दोपहर 3 बजे फारेस्ट दल सरपंच के ग्राम मोरणढाणा के पास खेत पर पहुचकर जांच की जिसमे खेत पर सागोन के पेड़ो के कटे हुए ठूठ व 7 नग सागोन की लकड़िया मिली विभाग द्वारा सरपंच के खेत के पास जंगल पहुंचकर भी जांच की गई ।

सरपंच खिलाडीलाल ने की अवैध कटाई

पूरे मामले मे फारेस्ट दल ने यह माना है की नाहिया के सरपंच ने अपने पद का दुरूपयोग कर सागोन की अवैध तरीके कटाई करवाई है जबकि नियमानुसार पहले राजस्व व फारेस्ट से अमूमती प्राप्त करना था जो नही की गई ठीक इसी तरह अन्य प्रजाति के पेड़ो को नुकसान पहुंचाकर काटा गया है जिसमे सरपंच खिलाडीलाल 20 नग अपनी लकड़िया बता रहा बाकी के 57 नग गीली बल्लिया सेंटरिंग ठेकेदार की होना बता रहा है जबकि अधिकारियो द्वारा ठेकेदार को बुलाने के बाद भी सोमवार कार्यालय नही पहुंचा और न सरपंच खिलाडीलाल स्वयं पहुंचा जिससे प्रतीत होता है की अवैध कटाई के अलावा जंगल को भी नुकसान पहुंचाया गया।

Satish Naik

Editor in Chief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *