*गौसेवा से हम अपना वर्तमान ही नही भविष्य भी संवार सकते है: डॉ पंडागरे*
✍️✍️ दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला ✍️✍️
गौ सेवा से अपना आज ही नही बल्कि कल को भी संवार सकते है।गौमाता की महिमा अपरंपार है। मनुष्य अगर जीवन में गौमाता को स्थान देने का संकल्प कर ले तो वह संकट से बच सकता है।
मनुष्य को चाहिए कि वह गाय को मंदिरों और घरों में स्थान दे,श्री महावीर हनुमान गौशाला इस पुण्य कार्य का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है उक्त आशय के विचार डॉ योगेश पंडागरे विधायक आमला ने श्री महावीर हनुमान गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये।
निराश्रित गौवंश को दुर्घटना से बचाने उनसे होने वाली दुर्घटना से सचेत करने के लिये गौवंश के गले मे रेडियम बेल्ट लगाने की मुहिम की आज शुरुवात हुई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ योगेश पंडागरे विधायक आमला उपस्थित थे वही विशिष्ट अतिथि के तौर पर मदन मोहन कटियार प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय वायु सेना स्थल आमला उपस्थित थे।विशेष अतिथि के तौर पर अभिषेक गुप्ता ए डी ई एन मध्य रेल आमला,पूनम साहू तहसीलदार आमला,राजेश बनकर आर पी एफ टी आई बैतूल,हरिमोहन निरंजन आर पी एफ टी आई आमला,ए आर धोटे कल्याण निरीक्षक आमला,राजेश मेहता अध्यक्ष त्रिवेणी गौशाला बैतूल, गौरी बालापुरे पदम् वरिष्ठ पत्रकार बैतूल,पी आर मगरदे,मनीष सिंह ठाकुर,दीपक कपूर,रामराव वराठे,तनुज शाह,नितिन गाडरे नपा अध्यक्ष आमला,ओमवती विश्वकर्मा वरिष्ठ पार्षद आमला,संजय साहू व्यापारी संघ आमला आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम में विधायक डॉ पंडागरे का स्मृति चिन्ह भेंट कर समिति द्वारा सम्मान किया गया।वही घायल और बीमार पशुओं को रेस्क्यू कर गौशाला पहुंचाने और उनकी देखभाल करने वाले आमला के लगभग आधा सैकड़ा युवाओं की टोली को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।जनसेवा कल्याण समिति के श्री धेण्डे जी और अमित यादव सहित पूरी टीम का सम्मान किया गया।
अपने उद्बोधन में मदन मोहन कटियार प्राचार्य के वी आमला ने कहा कि आमला की ये गौशाला सेवा का सबसे बड़ा उदाहरण है इनकी सेवा भावना के हम सभी कायल है।अपने उद्बोधन में गौरी बालापुरे ने कहा कि सीमित संसाधनों के बाद भी महावीर हनुमान गौशाला का कार्य प्रशंसनीय है और सेवाभाव का सबसे अच्छा उदाहरण है।
अन्य अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि गौशाला के कार्य प्रेरणादाई है।कार्यक्रम में स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए समिति के मनोज वाधवा ने कहा कि हमारा प्रयास यही है कि हम सभी मिलकर सेवा कार्य के माध्यम से न केवल पशुओं की मदद करे बल्कि हर उस जरुरत मंद की मदद में हमेशा आगे रहे और इस रेडियम बेल्ट के माध्यम से दुर्घटना को रोकने का एक हमारा एक प्रयास है।अपने उद्बोधन में गौशाला की रूप रेखा रखते हुए गौशाला के प्रमुख सूत्रधार देवेंद्र पप्पू राजपूत ने कहा कि सीमित स्थान होने के कारण हम अधिक गौवंश को तो नही सम्भाल सकते इसलिये बीमार और घायल गौवंश के आश्रय स्थल के रूप में हम सेवाकार्य में जुटे है सड़को पर दुर्घटना रोकने की दिशा में कारगर कदम उठाते हुए हम निराश्रित पशुओं को रेडियम बेल्ट लगाने का कार्य आप सभी के सहयोग से शुरू कर रहे है।
उन्होंने आग्रह किया कि अपने जन्मदिन विवाह वर्षगांठ मनाने या परिजन की स्मृति को साकार करने के लिये इसे गौशाला में मनाए।समिति का प्रतिवेदन हेमंत गुगनानी ने प्रस्तुत किया।कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन राजीव मदान ने किया और कार्यक्रम का मंच संचालन मनोज विश्वकर्मा ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सुरेंद्र बब्बू यादव,अनिल सोनी,तरुण मांधाता,बाला जैन,दिलीप चौकीकर,छोटू बछले,पुरुषोत्तम लिखितकर,संतोष राठौर,धनराज टिकारे, पीयूष परसाई,विनय साहू,नितेश साहू,नरेश भावसार आदि का सहयोग रहा।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आमला के गणमान्य जन,पत्रकार बन्धु और नागरिकगण उपस्थित थे।