प्रधानमंत्री सडक विभाग की लापरवाही से हो रही दुर्घटनाए   ट्रक का हेल्पर बिजली तारों से झूलसा 

✍️✍️ दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला✍️✍️

आमला।प्रधानमंत्री ग्राम सडक विभाग की लापरवाही से बोरी छावल मार्ग पर लगातार दुर्घटनाए हो रही है दिनांक 16 जनवरी मंगलवार को एक ट्रक इलेवन केवी के बिजली तारों की चपेट मे आ गया जिससे ट्रक मे आग लग गई वही हेल्पर बिजली करेंट से झूलस् गया जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल मे उपचार के लिए भर्ती करवाया गया ।

गौर तलब है की बोरी से छावल सड़क मार्ग का कार्य प्रधानमंत्री सडक विभाग द्वारा लगभग 10 की मी सडक ग्राम काजली जम्बा डा मार्ग तक करवाया गया लेकिन सड़क निर्माण के पूर्व बिजली पोल शिफ्ट नही करवाए गये नई सडक निर्माण होने के बाद सड़क की उचाई पूर्व की अपेक्षा काफी बड़ गई जिससे उचे वाहनों से बिजली तार टकरा रहे है बीते कुछ दिनों पहले भी गन्ने से भरी ट्रेक्टर ट्राली भी तारों की चपेट मे आई थी ग्रामीण गन्ने से भरी ट्राली निकालते समय उचे बास से तारों को उपर कर ट्राली पार करते है वही बोरी से छावल की ओर ट्राले मे पोखलेंड मशीन ले जाते समय ग्राम बोरी के पास पोखलेंड मशीन बिजली तारों से तकराने से ट्रक मे करेंट फेल गया और शाट सर्किट से ट्रक मे आग लगने से टायर जल गये वही चिरापाटला निवासी देवीराम पिता देवीलाल पांसे उम्र 30 वर्ष करंट लगने से झुलस गया।

जिसका उपचार सिविल अस्पताल मे चल रहा है ।ग्रामीण बिजली कम्पनी के जेई सर्जनदिप् बरेले ने बताया हमारे द्वारा सडक निर्माण से निर्माण पूर्ण होने तक प्रधानमंत्री सड़क विभाग और ठेकेदार् को क़ई बार राशि जमा कर बिजली पोल शिफ्ट करवाने पत्र लिखे जा चुके है लेकिन उनके द्वारा लापरवाही बरती जा रही है आए दिन वाहनों के बिजली तार टूट रहे है बड़ी दुर्घटना हो सकती है

Satish Naik

Editor in Chief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *