कलश यात्रा के साथ भागवत कथा प्रारंभ

(✍️✍️दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला✍️✍️)

खेड़ली बाजार– ग्राम खेड़ली बाजार स्थित श्री राम मंदि)र परिसर में आयोजित होने वाली सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिन ग्राम में भव्य कलश यात्रा निकाली गई कलश यात्रा में खेड़ली बाजार बम्हनी एवं कुजबा के सैकड़ो श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। आयोजन समिति ने बताया कि 16 जनवरी से लेकर 22 जनवरी एक सप्ताह तक यज्ञ सप्ताह का आयोजन होगा।कथा का आयोजन दोपहर 1 से 4 बजे तक निश्चित किया गया है। कथा का वाचन ग्राम मालेगांव (बोरदेही) की युवा प्रवचन कर्ता , कथा वाचक सुश्री जया देवी द्वारा किया जा रहा है।

*बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं सुश्री जया देवी*

 

समीपस्थ ग्राम मालेगांव (बोरदेही) के सामान्य किसान परिवार में वर्ष 2003 में जन्मी सुश्री जया देवी बचपन से ही बहुमुखी प्रतिभा की धनी रही है। इनके पिता धनराज यदुवंशी भी बहुत ही सीधे एवं सरल व्यक्तित्व के व्यक्ति हैं। सुश्री जया देवी की प्रारंभिक शिक्षा गृह ग्राम मालेगांव में हुई।वे अभी आगे ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर रही है।इनका बचपन से ही भक्ति भाव का तथा पूजा पाठ की ओर विशेष लगाव रहा है। उन्होंने 16 वर्ष की आयु में वर्ष 2019 में प्रसिद्ध मां रेणुका धाम छावल में अपना पहला कथा प्रवचन दिया। उसके बाद से लगातार मध्यप्रदेश सहित अन्य प्रदेशों में कथा प्रवचन करते आ रही है।

Satish Naik

Editor in Chief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *