छिंदवाड़ा जिले के वरिष्ठ साहित्यकार, स्वर्गीय श्री केशरी चंदेल अक्षत जी की स्मृति में, आयोजित अक्षत सम्मान समारोह* में 15 जनवरी 2024 की शाम छिंदवाड़ा में, विश्व विख्यात भजन एवं गजल गायक पद्मश्री उस्ताद अहमद हुसैन एवं पद्मश्री उस्ताद मोहम्मद हुसैन साहब “नजर मुझ से मिलाती हो” प्रसिद्ध गजल गायक ने अपने सुरों का जादू बिखेरा। इस गरिमामयी आयोजन में ,अक्षत स्मृति गौरव सम्मान से वरिष्ठ कहानीकार, मुलताई नगर में जन्मे, श्री गोवर्धन यादव, अक्षत स्मृति कला सम्मान से सम्मानित किया ।
पंकज यादव अधिवक्ता ने बताया कि, अपने जीवन काल में 80 बसंत देख चुके श्री गोवर्धन यादव की कहानी, राजस्थान की पाठशालाओं में पढ़ाई जा रही है। कहानीसंग्रह,लेखों एवं आलेखों के अठारह ई बुक्स के प्रकाशन के साथ,कविता,लघुकथा, बालसाहित्य एवं यात्रा संस्मरण ” जहां धरती बाँचती है आसमानी प्रेमपत्र ” देश विदेश की यात्राओं का एक अद्धितीय संकलन है।हिन्दी के प्रति उत्कृष्ट निःस्वार्थ सेवा भाव एवं व्यापक प्रचार प्रसार में अभूतपूर्व योगदान के लिए हिंदी भवन भोपाल में महामहिम राज्यपाल द्वारा ” विशिष्ट हिंदी सेवा सम्मान ” से सम्मानित हैँ। श्री गोवर्धन यादव जी ने थाईलैंड, मारीशस, इंडोनेशिया, मलेशिया, बाली भूटान आदि देश विदेश की यात्राएं कर वहाँ की हिन्दी सेवी संस्थाओं के माध्यम से , हिंदी को निरंतर ऊंचाईयों तक पहुँचाने का जो निरंतर प्रयास किया है, और मां ताप्ती नगरी का नाम भी रोशन किया है। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक अधिवक्ता गिरधर यादव , सुंदरलाल यादव, जी जी घोड़े, रमेश सूर्यवंशी, वसंत पूरी, हबीब राज, जय किशन चंदेल,सैय्यद हमीद अली पत्रकार,गोपाल यादव ,एवं सभी सामाजिक बंधुओ एवं नगरवासियों ने उन्हे बधाई दी।