दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला)
आमला. नगर के बोडखी क्षेत्र के जहवार वार्ड में जय कुमार स्वीट दुकान के पीछे बिजली का पोल नीचे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाने से वार्ड के लोगो में भय का माहौल बना हुआ है,दरहसल उक्त बिजली का पोल के नीचे सड़न हो जाने से गिरने की कगार पर पहुच गया है। कभी भी बड़ी दुर्घटना होने का अंदेशा बना हुआ है।
वार्ड के राजेश ठाकुर ने बताया कि कई बार वार्ड पार्षद ओर विधुत विभाग के अधिकारियों को बिजली के पोल को बदलने की मांग की गई लेकिन इस ओर कोई कार्यवाही नही होती है। ऐसे में कभी बड़ी घटना भी घट सकती है। बिजली का पोल नीचे से पूरी तरह से सड़ चुका है। कभी भी पोल गिर भी सकता है। वार्ड पार्षद नीलिमा साहू से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि विधुत विभाग के अधिकारियों को कई बार बिजली के पोल को बदलने के लिए कहा गया था। लेकिन विधुत विभाग में कोई सुनवाई नही हो रही है। वार्ड पार्षद नीलिमा साहू ने क्षेत्रीय विधायक योगेश पण्डाग्रे से मांग की है कि जल्द ही बिजली के पोल को बदलने के लिए विधुत विभाग के अधिकारियों को चर्चा कर पोल को बदलने की मांग की है।