मुलताई:(सैय्यद हमीद अली )
मां ताप्ती की पवित्र नगरी मुलताई में आज फिर,अतिक्रमण हटाने के लिए पीला पंजा चला दिखाई दिया। जिससे अतिक्रमण करने वालो में हड़कंप मच गया। आज अतिक्रमण हटाने के दूसरे दिन, नागपुर नाके पर अतिक्रमण हटाओ करवाई की गई।
नागपुर नाका तिराहा अत्ताउल्लाह खान की चाय की दुकान से लेकर, कामथ तरफ जाने वाली सड़क पर , जेसीबी से सरकारी अमले ने अतिक्रमण हटाया। इससे पहले डामर रोड के मध्य में,रेड क्रॉस बनाकर,राजस्व के अमले ने, अधिकारियों की उपस्थिति में ,टेप से नाप कर दोनों तरफ चिन्हित किया। इस नपाई पर और जगह फिर से चिन्हित करने पर,लोग गुस्सा भी प्रकट करते रहे। इस संबंध में उन्होंने संबंधित अधिकारियों से चर्चा की, तथा अधिकारियों के समझाने पर ही गुस्साये आए लोग शांत हुए। पीडब्ल्यूडी के एसडीओ, राजेश राय ने गुस्साए लोगों को समझाइए देते हुए बताया कि, डामर रोड के मध्य से दोनों तरफ 24 मीटर की चौड़ाई नापी जाएगी और वहां आने वाला अतिक्रमण पूरी तरह से हटाया जाएगा। लोगों द्वारा जय स्तंभ चौक के अतिक्रमण हटाने के प्रश्न पूछे जाने पर, एसडीओ राय ने जवाब देते हुए बताया कि ,वह भी पूरी तरह से हटाया जाएगा? परंतु पहले आगे का अतिक्रमण तोड़ा जा रहा है। पूरी सड़क प्रमंडल जोड़ से लेकर , कामथ तक,लगभग 5 किलोमीटर की सड़क, 24 मीटर तक चौड़ी की जाना है? इस तरह से और राजस्व अमले तहसीलदार अनामिका सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, पुलिस थाना मुलताई, तथा पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों के सानिध्य में ,यह
अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाई जा रही है। इस तरह से तीन बार चिन्हित करने के बाद में, यह चौथी बार है कि, फिर से चिन्हित कर अतिक्रमण तोड़ा जा रहा है। इसके बाद थाने से लेकर जय स्तंभ चौक के अतिक्रमण को हटाया जाएगा या नहीं,,? या किसी तरह से सड़क का निर्माण होगा,,? अतिक्रमण के दौरान कहीं भेदभाव तो नहीं होगा ,,? ऐसे कई सवाल, नगर की जनता के मन में उत्पन्न हो रहे हैं,,? फिलहाल क्या स्थिति बनती है, अब यह तो आने वाला समय ही बता पाएगा?