(दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला)
मिस मध्यप्रदेश बनकर जिले का नाम रोशन करने वाली नैना का आमला में जोरदार स्वागत किया गया। नैना शहर के टंडन केम्प स्थित दिलीप ढोमने के निवास पहुंची थी। जहां दिलीप ढोमने और वार्ड के लोगों ने नैना को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। गौरतलब रहे कि कोयलांचल नगरी पाथाखेडा की बेटी ने मिस्टर मिस एमपी 2024 के शो में हिस्सा लिया था। जिसमें नैना पन्नम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मिस मप्र का ताज अपने सर सजाया। बताया जाता है कि इस कॉम्पिटिशन फैशन शो का आयोजन छिंदवाडा जिले के परासिया में हुआ था। जिसमें पाथाखेड़ा की नैना पन्नम ने मिस मप्र का खिताब जीता है। आयोजक ब्रजेश मोहबिया ने बताया कि मिस्टर मिस 2024 के शो में पूरे मप्र से शिरकत
करने प्रतिभागी आए हुए थे। कॉम्पिटिशन में प्रतिभागियों में नैना ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और मिस मप्र का ताज अपने सिर पर सजाया।