वार्ड में सुअरों का आतकं,पार्षद ने की नपा से करवाई की मांग

(दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला)

आमला.नगर के महात्मा गांधी वार्ड में इन दिनों सुअरों से लोग परेशान है। सुअर लोगो के घरों में घुसने लगी है। घरों में रखा खान-पान की सामग्रियों पर सुअर मुंह मारते दिखाई पड़ रहे है। जिसके कारण लोगो के खान-पान सामग्री खराब हो रही है। वार्ड के ननठु नागले, रवि नरवरे, ने बताया कि वार्ड में सुअरों ने आतंक मचाकर रखा है,आए दिन सुअर घरों में घुसकर खान-पान के सामन पर मुंह मारते है। जिससे खान पान की वस्तु खराब हो रही है। सूअरों के कारण वार्ड में गन्दी भी फेल रही है। नगर पालिका को सुअरों को घरपकड़ करना चाहिए,लेकिन इस ओर नगर पालिका का ध्यान नही है।दिनेश तोमर ने बताया कि सुअरों के कारण लोगों का मोहल्ले में जीना दूभर हो रहा है। सुअर दिनभर गलियों में मूंह मारते फिरते है। नपा प्रशासन से कई बार कहने के बाद भी सुअरों को मोहल्ले से दूर नहीं किया गया। बार-बार भगाने के बावजूद भी सुअर वापस मोहल्ले में आ जाते है। नपा प्रशासन अगर सुअरों के मालिकों हिदायत दे तो मोहल्ले में सुअरों से छुटकारा मिल जाएगा। नपा प्रशासन के ढीले रवैये के कारण वार्डवासी सुअरों के बीच रह रहे है। वार्ड पार्षद शोभा देशमुख ने बताया कि वार्डवासियों की शिकायत मिली है। वार्ड में सुअरों ने आतंक मचाकर रखा है,इसके लिए नगर पालिका सीएमओ नीरज श्रीवास्तव को पत्र भी सौपा गया है। जल्द ही सुअरों के धरपकड़ की कार्यवाही की जायेगी।

Satish Naik

Editor in Chief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *