प्राथमिक शाला पहावाड़ी मे शिक्षको ने अपनी जगह पढ़ाने कालेज छात्र को रखा मजदूरी पर

निरीक्षण करने वाले सीएसी की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल

 

 वन ग्राम की प्राथमिक शाला मे शिक्षक मारते है गोल

(दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला)

 आमला।वन ग्राम पहावाड़ी की शासकीय प्राथमिक शाला मे बीते कई माह से शिक्षको द्वारा लापरवाही बरती जा रही शिक्षक अपने मनमुताबिक स्कूल जाते है और अपनी जगह स्कूल मे पढ़ाने एक कालेज के छात्र को मजदूरी पर रखा गया है।

 

गौरतलब है की बैतूल शिक्षा विकासखंड अंतर्गत आने वाली ग्राम पहावाड़ी की शासकीय प्राथमिक शाला मे दो शिक्षक पदस्थ है जिसमे नकल सिंह कुमरे कचरबोह दीपक कापसे निवासी बैतूल है शाला मे सिर्फ 3 बच्चे अध्यनरत है जो अपने समय सारनी के अनुसार स्कूल आते है और कई दिन स्कूल भी नही पहुंचते वही बच्चों को पढ़ाने के लिए दोनो शिक्षको ने ग्राम मे रहने वाले अनिल यादव बीए प्रथम वर्ष के छात्र को मजदूरी पर रखा हुआ वही रोजाना स्कूल खोलता और बंद करता है और स्कूल मे अगर कोई शिक्षको की गैरमौजूदगी के बारे मे पूछे तो वह यह बताता की सर आवशयक कार्य से अभि अभि बैतूल या कोई गाव गए हुए है वही मध्यान्ह भोजन की भी यही स्थिति है वहा भी रोजाना रसोई मे भोजन नही बनाया जाता है ऐसे मे स्कूल की निरीक्षण करने वाले सी एसी की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे है स्कूल की मॉनिटनरिंग कागजो मे हि की जा रही है ।

 

 

   ग्रामीणों ने लगाए शिक्षको पर लगाए आरोप 

 ग्रामीणों ने शिक्षको पर लापरवाही के आरोप लगाए है ग्रामीण रम्मू बाई धुर्वे सहित् अन्य ग्रामीणों ने बताया शिक्षक हफ्ते मे 1 या दो बार आते है और स्कूल टाइम पर आकर वापस निकल जाते है शिक्षको ने ग्राम के ही युवक को स्कूल खोलने लगा रखा है जिससे बच्चों का भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है ।            

 

    स्कूल से ज्यादा पंचायत सरपंची पर है ध्यान           

ग्राम पहावाड़ी के ग्रामीणों ने बताया शिक्षक नकल सिंह कुमरे ग्राम दीपामंडई से ट्रांसफर होकर आये है उनकी पत्नी आमला जनपद् की ग्राम पंचायत तरोड़ा कला की सरपंच है शिक्षक कुमरे पंचायत के निर्माण कार्यो और पंचायत के कार्यो के संचालन मे रोजाना लगे रहते है ।

जिसके कारण स्कूल पर उनका ध्यान नही है शिक्षक नकल सिंह कुमरे ने बताया पूरे गाव के लोगो सहीत एस एन सी अध्यक्ष उनके पक्ष मे पहले भी 3,4 बार जांच हो चुकी है कुछ नही हुआ कोई कावाई नही हुई ।

 

       इनका कहना क्या 

इस मामले सी ए सी को स्कूल सतत निरीक्षन् के लिए निर्देशित करुगा ।

एन एल आठोले बी आर सी बैतूल

            इनका कहना क्या 

मामला बहुत गंभीर है कल ही बी आर सी सहित जांच दल को स्कूल जांच करने भेजेंगे

   जिला शिक्षा अधिकारी अनील कुशवाह

Satish Naik

Editor in Chief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *