✍️ ✍️✍️सैय्यद हमीद अली)✍️✍️✍️
मुलताई/प्रभात पट्टन:—विकासखंड प्रभात पट्टन बस स्टैंड का यात्री प्रतीक्षालय ,विगत कई सालों से घोर अतिक्रमण की चपेट में है? यहां पर प्रतिदिन सैकड़ो सवारी का आना-जाना लगा रहता है,सावरिया बस का इंतजार करती है, परंतु यात्री प्रतीक्षालय में अतिक्रमण होने से उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यात्री प्रतीक्षालय भी जर्जर अवस्था में है,कब अधिक हवा धुंध या बारीश से गिर जाए ,और कोई बड़ा हादसा हो जाए कहां नहीं जा सकता? बरसों से इसे रिपेयर नहीं किया गया। ना ही इसे सुधारा गया,जस की तस अवस्था में है। और ना ही इसे सुधारने के लिए ग्राम पंचायत या किसी जनप्रतिनिधि का ध्यान भी नहीं गया। ऐसी जर्जर हालत में ही सवारिओ का बसों का इंतजार करना, जान जोखिम में डालकर सवारी का बैठना मजबूरी बना हुआ है। जबकि मामूली मामूली गांव में,साफ सुथरेऔर पक्के, यात्री प्रतीक्षालय देखे जा सकते हैं। परंतु ग्राम पंचायत प्रभात पट्टन के बस स्टैंड पर ऐसी कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है। एक तरफ तो नवागत कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के आदेशों के द्वारा, बैतूल, मुलताई तथा आसपास नगरों में अतिक्रमण हटाया जा रहा है ? जिसका काम हाल फिलहाल में प्रारंभ है ।परंतु अतिक्रमण हटाओ मुहिम प्रभात पट्टन में कब होगी, इसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है?
*यात्री प्रतीक्षालय में नहीं है, शौचालय की संपूर्ण व्यवस्था*?
बसो का इंतजार करते समय ,सवारियां यात्री प्रतीक्षालय में बैठी पाई जाती है, परंतु वहां पर दैनिक जीवन की मूलभूत सुविधा, जैसे शौचालय, पेशाब घर, आदि की सुविधा का भी भारी अभाव है? जिसके लिए जरूरत पड़ने पर, सवारियों को इधर-उधर या बाहर भटकना पड़ता है ।
इस प्रकार से सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वच्छ भारत अभियान की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। स्वच्छता के लिए बनाया गया सार्वजनिक शौचालय में ताला लटका हुआ दिखाई देता है। स्वंय प्रतिनिधि ही , स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ा रहे हैं। बस स्टैंड पर काम करते बस एजेंट ने बताया कि ,कई सालों से ऐसा ही क्षतिग्रस्त यात्री प्रतीक्षालय यहां पर बना हुआ है? जिसमें सुविधाओं का काफी अभाव है, ना ही शौचालय पेशाब घर की कोई सुविधा है, और ना ही ग्राम पंचायत द्वारा इसकी साफ सफाई करवाई जाती है ? बस मनमर्जी का काम चल रहा है। वर्तमान में यहां पर महिला सरपंच है । यात्री प्रतीक्षालय के सुधार और शौचालय,के अभाव में शिकायते बताने पर सरपंच पति कहता है कि, इस से पहले भी सरपंच थे,तब आपलोगो ने शिकायत नहीं की। इस तरह का जवाब देते हैं। जनता की सेवा के नाम पर जन प्रति निधि जरूर बन गए हैं, परंतु अपनी गलती मानने के बदले में, उल्टे जनता से ही प्रश्न पूछते हैं। बस स्टैंड के जागरण नागरिकों ने मांग की है कि, विकासखंड प्रभात पट्टन में अन्यत्र जगह पर एक बड़ा सा यात्री प्रतीक्षालय बनाना चाहिए , जिससे की आती जाती सवारी को पूरी-पूरी सुविधा उपलब्ध हो सके?