लगान फिल्म का कचरा तो आपको याद हीं होगा। इस फिरकी गेंदबाज ने हैट्रिक लेकर अंग्रेजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था। इस फिल्म में कचरा का किरदार अमीन हाजी ने निभाया था इस फिल्म के बाद अमीन हाजी को ज्यादा लाइमलाइट नहीं मिली। ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाली कई वेब सीरीज में लेकिन वह अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं।
सालो बाद अब इस अभिनेता का लुक पूरी तरह से बदल चुका है। हाल ही में उनकी नई तस्वीरों में वह बिल्कुल पहचान में नहीं आ रहे हैं। अमीन हाजी ने लगान फिल्म में ही काम करने वाले एक विदेशी कलाकार की बहन के साथ शादी की थी।