बनाने की विधि
मूसली सफेद 10 ग्राम
मूसली काली 10 ग्राम
मूसली सकाकुल 10 ग्राम
सेमल मूसली 10 ग्राम
रूमी मस्तगी 10 ग्राम
सालम पंजा 10 ग्राम
सतावर 10 ग्राम
काले कोंच की गिरी 10 ग्राम
तुलसी बीज 10 ग्राम
अशवगंधा 10 ग्राम
गूलर फल 20 ग्राम
मकरध्वज 10 ग्राम
रजत भस्म 5 ग्राम
मुक्ता भस्म 5 ग्राम
स्वर्ण भस्म 5 ग्राम
वज्र भस्म 2 ग्राम
प्रवाल पिष्टी चंद्रपुट्टी 20 ग्राम
असली शुद्ध शिलाजीत 50 ग्राम
असली केशर 3 ग्राम
सबको मिलाकर #अशवगंधा की #जड़ के #रस में 7 बार घोटकर सुखा लें ।
फिर #जटामांसी के #काढ़े में 3 बार घोटकर सुखा लें ।
#विदारी #कंद के रस में 5 बार घोटकर सुखा लें ।
फिर 3 बार #सतावर के रस में घोटकर
#चने_समान गोली बना लें ।
इसकी कीमत का अंदाजा पाठक खुद इसमें पढ़ने वाली दवाएं देखकर लगा सकते है ।
नोट :- सबसे पहले न घिसने वाले खरल में रूमी मस्तगी घोटकर अलग निकाल कर रख लें ।
फिर #मकरध्वज जिसकी #असली की कीमत 8000/- रू 10 ग्राम है । ध्यान से लें । #नकली बिक रहा है ।
उसकी अच्छे से रगड़कर रख लें ।
फिर बाकी भस्में मिलाकर 3 दिन अच्छी तरह घुटाई करें ।
फिर जो काले कोच के बीज है उन्हे रात को दूध में भिगोकर सुबह छिलका उतारकर धूप में सुखा दें । कूट छानकर कपड़छान कर लें ।
सभी जड़ी बूटी ताजी ही लें ।
दूषित जड़ी – बूटी बेकार है । कोई फायदा नही करती । बस ताजी ही डालें ।
जितनी भी जड़ी – बूटी है सब कपड़छान होनी चाहिए ।
#लेने_की_विधि- सुबह -शाम एक-एक गोली गर्म दूध से लें ।
#लाभ – इस दवा के बारे में तो बस इतना कहना चाहूंगा कि यह नामर्द को मर्द बनाने वाली सबसे बढ़िया दवा है ।
#हिजड़े_को_मर्द_बनाने_का_दम_रखती_है ।
इसका सेवन कर्ता कितना भी संभोग रचा लें थकता नही है ।
इसका लगातार सेवन करने वाला पूरी रात इशक की पींघ के हुलारे लेता रहता है ।
हर संभोग में आनंद प्राप्त करता है ।
इस दवा का सेवनकर्ता जिस स्त्री से संभोग कर लेता है वो सारी उम्र उसकी दासी बन कर रह जाती है ।
#मैं_कई_सालों_से_इस_योग_का_सेवन_करवाकर_कई_लोगों_के_घर_टूटने_से_बचा_चुका_हुँ ।
यह दवा संभोग शक्ति ताकत जोश जवानी दोबारा लोटा देती है ।
इसमें पढ़ने वाली हर चीज गुणकारी है ।
अत: कहना चाहुंगा कि संभोग के शोकीन लोगों को इसका सेवन जरूर करना चाहिए ।
इसका असर देख लगाए पैसे भूल जाते है ।
नोट:- जिस भी सज्जन को दवा लेनी है वो व्हाट्सएप्प पर अपनी डिटेल भेजें ।
फालतू के टाइम पास करने वाले महानुभाव कृपया दूर रहें
300 रुपये कंसल्टेंसी फीस होगी, और जो भी सज्जन फीस देने में असमर्थ है कृपया वो संपर्क नहीं करे ।
विदेशों में दवा भेजने का विशेष प्रबंध हैं
सूचना :- जोड़ो के दर्द की गारन्टी की दवा दी जाती है । अगर कोई गरीब व्रद्ध व्यक्ति है जो पैसे देने में असमर्थ है दवा उन के लिए फ्री दी जायेगी