न्यू आइडियल हाईस्कूल आमला में वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया गया

आपको बता दें कि न्यू आइडियल हाईस्कूल आमला के द्बारा आज शाला का वार्षिक सम्मेलन बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 

कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती जी और महात्मा गांधी के छाया चित्र पर माल्यार्पण पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित कर की गई ।

(दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला)

कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों तथा शिम्फानी आर्केस्ट्रा ग्रुप ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति तथा नाना प्रकार के गीतों से उपस्थित लोगों का भरपूर मनोरंजन किया ।

 

इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष गणेश यादव नगरपालिका अध्यक्ष नितिन गाडरें शाला परिवार के अन्य लोगों ने अपना उद्बोधन दिया ।

 

न्यू आइडियल हाईस्कूल वार्षिक सम्मेलन में मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष गणेश यादव नगरपालिका अध्यक्ष नितिन गाडरें तहसीलदार पूनम साहू बीएमओ अशोक नरवरे नगरपालिका के प्रकाश देशमुख संस्था के अध्यक्ष बाबूराव देशमुख वार्ड नं 8 की पार्षद ममता राकेश धामोडें वार्ड नंबर 5 की पार्षद दीक्षा मयूर सुरजेकर सहित बडी संख्या में पालकगण एवं पत्रकार बंधु उपस्थित रहे ।

 

कार्यक्रम के बाद संस्था प्रमुख किरण लता देशमुख सहित संस्था के

शिक्षक शिक्षिकाओं ने सभी का आभार जताया ।

 

कार्यक्रम में मंच संचालन शिम्फानी आर्केस्ट्रा ग्रुप के संचालक सुमित महतकर, ने किया

शिक्षक शिक्षक ललीता चौधरी इंदु देशमुख , परवंतराव डौडे, मुकेश सावनेर,तरनुम शेख,शिवानी मालवीय, निशी राठौर,दीपिका राठौर,वंदना सोनी, सीमा सोनी,दुर्गा ओड़ुकले,अनिता सिकरवार,कविता पवार,अनुराधा वरवड़े,स्मिता पाटील, अश्विन भावसार आदी उपस्थित रहे

Satish Naik

Editor in Chief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *