(दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला)
आमला। अयोध्या में राम मंदिर में प्रभु श्री राम के दर्शन हर सनातनी की वर्षों पुरानी अभिलाषा 22 जनवरी को पूरी होने जा रही है। उसे लेकर सिर्फ अयोध्या ही नहीं, बल्कि पूरे देश में उत्साह का माहौल है। हर कोई इस अविस्मरणीय पल का साक्षी बनने को उत्सुक दिखाई दे रहा है।
अयोध्या नगरी में श्री राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को विशेष और ऐतिहासिक बनाने को लेकर नगर के 100 वर्ष पुराने कसारी मोहल्ले के राम मंदिर तथा मेनमार्केट के पास स्थित 70 वर्ष पुराने राम मंदिर हसलपुर राम मंदिर तथा बस स्टैंड मेनमार्केट मे की ओर से भव्य तैयारियां की जा रही हैं नगर के प्रदीप ठाकुर ने बताया राम मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर नगर के राम मंदिरो मे सुंदरकांड धार्मिक अनुष्ठान, अखंड कीर्तन, शोभायात्रा, दीप महोत्सव समेत कई कार्यक्रम श्रीराम मंदिर सेवा समिति श्रीराम महिला मंडल समिति द्वारा आयोजित किये जाएगे।
वहीं पूरे शहर को भगवा झंडो से पाट दिया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल के नेतृत्व में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में यह निर्णय लिया गया था ।
हर मंदिर मे होगे दीप प्रज्वलित
जानकारी देते हुए विश्व हिन्दु परिषद के अध्यक्ष रोमी बिलगिया ने बताया कि अयोध्या की नगरी में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर स्थानीय स्तर पर भी धूमधाम से मनाया जाएगा। उक्त अवसर पर प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिस्ठा के अवसर पर सुबह् 11 बजे शहर में जनपद चौक पर सुंदर कांड भंडारा प्रसादी कार्यक्रम तथा नगर के मुख्य मार्गो पर तोरण भगवा ध्वजा से सजाया जाएगा इसके साथ ही हर मंदिर मे दीप प्रज्वलित किये जाएगे
प्रमुख मंदिरो मे लगेगी एल ई डी
अयोध्या में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण एलईडी स्क्रीन के माध्यम से दिखाया जाएगा नपा सीएमओ नीरज श्रीवास्तव ने बताया नगर के दो राम मंदिरो पुराने पुलिस थाने व नये थाने के पास हनुमान मंदिरो जनपद चौराहा रेलवे कालोनी के हनुमान मंदिर बोडखी के मंदिरो मे एल ई डी लगाई जाएगी