(दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला)
आमल। नगर के रेलवे बांध स्थित साई मंदिर की 42वी वर्षगांठ के अवसर पर प्रतिवर्ष अनुसार विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
रविवार को साई मंदिर में साई की प्रतिमा का प्राण-प्रतिष्ठा कर विशेष पूजा अर्चना की गई, हवन पूजन साईं वस्त्र का अभिषेक किया गया मंदिर समिति द्वारा साई मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया था, समिति के संतोष राठौर ने बताया कि एक सप्ताह से साईं मंदिर की वर्षगांठ के आयोजन की तैयारी की जा रही थी हजारों श्रद्धालु साई बाबा की पूजा अर्चना अभिषेक करने यहा पहुंचते है। दूर-दराज से आए हजारों श्रद्धालुओं ने विशाल भंडारे में पहुचकर प्रसाद ग्रहण कर लाभ लिया।