हर श्वास में प्रभु का नाम जपना चाहिए — सुश्री जयादेवी 

सात दिवसीय श्रीमद् भागवत का समापन आज

हवन-यज्ञ के साथ होगा विशाल भंडारा 

(दिलीप चौकीकर संवाददाता)

आमला.श्री राम मंदिर प्रांगण में चल रही संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा में क्षेत्र की प्रख्यात कथावाचक सुश्री जया देवी ने मनुष्य को हर पल प्रभु का नाम जपते रहना चाहिए इस बात की सीख दी। उन्होंने कहा कि ध्यान करने से मन एकाग्र होता है। जीवन में भक्ति का मार्ग अपनाने के लिए ध्यान आवश्यक है।उन्होंने बताया कि शास्त्रों के अनुसार यदि मनुष्य की लगन सच्ची हो तो कलयुग में भी भगवान मिलते हैं। कथा के दौरान सुश्री जयादेवी ने श्रद्धालु श्रोताओं से कहा कि अनीति से कमाया गया धन थाना ,कोर्ट कचहरी, अस्पताल आदि में निश्चित रूप से लगता है इसीलिए इंसान को सत्कर्म सदमार्ग पर चलते रहना चाहिए एवं नीति संगत धन अर्जित करना चाहिए और इसके साथ ही प्रभु का सुमिरन करते रहना चाहिए। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से कहा कि हमें दुर्व्यसन एवं दुर्गुणों की लत से दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी में धैर्य और समझदारी की कमी है। हमें हमेशा हमें धैर्य बनाए रखना चाहिए।कथा के दौरान उन्होंने रुक्मिणी विवाह सहित अन्य प्रसंगों का सुंदर व सचित्र वाचन किया।उन्होंने मैं रुपी अहंकार का त्यागने की बात भी कही।

*श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मनाएं*

 

कथा का श्रवण करने क्षेत्र से हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। कथावाचक सुश्री जयादेवी ने मंच से सभी श्रद्धालु श्रोताओं से अपील की है कि राम मंदिर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा का शुभ अवसर आया है जिसे हम महोत्सव के रूप में मनाए सभी अपने-अपने घरों पर चलाएं मंदिरों को सजा तथा इस अवसर पर पुनः दिवाली मनाएं।ऐसा अवसर हमारे जीवन में बार-बार नहीं आता।हम सौभाग्यशाली है कि हम ऐतिहासिक श्री राम मंदिर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होते हुए देख रहे हैं।उन्होंने श्रृद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि आप सभी इस अवसर को महोत्सव में बदल दें।प्रत्येक घर दीपोत्सव की तरह दीप प्रज्वलित किए जाएं।मंदिरों में पूजा अर्चना एवं रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को उत्साह एवं आनंद से मनाया जाए।

 

*आज हवन-यज्ञ एवं भंडारा महाप्रसादी*

 

आयोजन समिति के किस्मत ठाकरे, सुदामा चिल्हाटे, योगेश रघुवंशी,देव कवड़कर ने बताया कि 16 जनवरी से चली आ रही संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिवस आज हवन यज्ञ एवं श्री राम कथा का संक्षिप्त वाचन किया जाएगा। इसके पश्चात भंडारा महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शनिवार को कथा के दौरान जन प्रतिनिधियों ने विभिन्न मदों से मंदिरों तथा अन्य निर्माण कार्यों के लिए राशि की घोषणाएं की जिसमें सांसद दुर्गादास उइके, क्षेत्रीय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे,जनपद अध्यक्ष गणेश यादव,उपाध्यक्ष किशन सिंह रघुवंशी, जनपद सदस्य राजेश पहाड़े ग्राम सरपंच अतुल पारखे ने लाखों रुपए का निर्माण कार्य की घोषणा की। आयोजन समिति द्वारा श्रृद्धालुओं से विशाल भंडारे में पहुंचकर पुण्य लाभ अर्जित करने कि अपील की है।

Satish Naik

Editor in Chief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *