(दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला)
आमला. शहर के भीमनगर वार्ड में नाली निर्माण में हो रही लेटलतीफी के कारण पानी निकासी की समस्या बनी हुई है। अधूरी नालियों के कारण कई तरह की दिक्कतों का सामाना लोगो को करना पड़ रहा है। यहां सडक़ पर नाली का गंदा पानी बह रहा है। जानकारी के अनुसार शहर के अलग-अलग वार्डों के रहवासियों को नाली निर्माण में हो रही देरी का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है,बताया गया कि लोनारे भवन के बाजू वाली गलियों में नाली का निर्माण नही किया जा रहा है।
गंदे पानी निकासी की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने के कारण वार्ड के घरों में पानी घुसने लगा है। अधूरी नालियों के कारण पानी निकासी नहीं हो पाने के कारण उसकी पहुंच लोगों के घरों तक हो गई है। सडक़ में पैदल चलने वाले भी परेशान हैं। लोगों कीशिकायत है कि उन्हें 24 घंटे बदबू से हलाकान होना पड़ता है। वहीं मक्खी और मच्छरों ने भी परेशान कर दिया है। वार्डवासियों ने नपा के अधिकारियों से नाली निर्माण किए जाने की मांग की है। वार्डवासियों का कहना है कि कच्ची नालियों का सर्वे कराया जाए गंदे पानी की निकासी की उचित व्यवस्था की जाए। वार्ड के लोगो ने नाली निर्माण करने की मांग एसडीएम से की है।