( दीपक कनाठे बैतूल अब तक)
आठनेर जावरा।अयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा उपलक्ष्य में आठनेर खण्ड के ग्राम जावरा में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। प्रभु श्रीराम, भ्राता लक्ष्मण और माता सीता के स्वरूप में बच्चों की मनोहर झांकी देख लोग गदगद हो उठे।
ग्रामवासियों ने कहा की 500 वर्षों तक अनेक पीढ़ियों के अथक, प्रयास , एवं कारसेवकों ने बलिदान देकर खून पसीना बहाने के बाद आज ये आनंद का दिन सारे राष्ट्र को उपलब्ध करा दिया उन सबके लिए हमारे मन में अपर हर्ष व्याप्त हैं।
यात्रा के दौरान श्रद्धालु राम नाम भजनों पर जमकर नाचे। इस दौरान ग्राम में माहौल पूरी तरह से राममय था। हजारों श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा में भाग लिया।
बजरंग मंदिर से शोभा यात्रा निकाली गई व जगह जगह प्रसादी, भंडारे की व्यवस्था की गई। ग्राम के समस्त मंदिरों में पूजन कर पुनः बजरंग मंदिर परिसर में शोभायात्रा का समापन किया गया
व ग्रामवासियों को भंडारे का वितरण किया गया