(ओकेश नाईक बैतूल)
बैतूल।26 जनवरी गणतंत्र दिवस आजादी का अमृत महोत्सव देश भर में धूम धाम से मनाया गया इसी कड़ी में के.सोनी प्ले स्कूल आमला में विभिन्न राज्यों की संस्कृति पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम बच्चो द्वारा प्रस्तुत किये गये, राम, लक्ष्मण, सीता एवं सबरी की झांकी मुख्य रूप से आकर्षण का केन्द्र रही स्कूल की प्राचार्य सुनिता नीतिन सोनी ने गणतंत्र दिबस पर अपना उदबोध प्रस्तुत किया, स्कूल के समस्त शिक्षको ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया । नगर पालिका अध्यक्ष नीतिन गाडरे, बार्ड क्रमांक-दो, तीन एवं चार के पार्षद गण, स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष लोकेश सोनी, व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय साहू एवं भाजपा नगर महामंत्री हेमन्त गुगनानी सहित गणमान्य नागरिकों ने कार्यक्रम का आनन्द लिया। अन्त में अध्यक्ष सन्ध्या सोनी ने सभी को गणतंग दिवस की बधाई देकर सभी का आभार प्रदर्शन किया।