( दीपक कनाठे)
*छिंदवाड़ा।* राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा परिषद ने श्री संजय विश्वकर्मा को छिंदवाड़ा का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है।
श्री विश्वकर्मा संस्था में दो वर्षों से सदस्य के पद पर कार्यरत हैं और उन्होंने सामाजिक एवं न्यायिक कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। प्रदेश अध्यक्ष श्री शरद कुमार सक्सेना ने श्री विश्वकर्मा को जिला अध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि श्री विश्वकर्मा एक कुशल और अनुभवी व्यक्ति हैं और वह छिंदवाड़ा जिले में मानव अधिकारों के संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। श्री विश्वकर्मा ने कहा कि वह छिंदवाड़ा जिले में मानव अधिकारों के संरक्षण के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि वह सभी लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करेंगे, चाहे उनकी जाति, धर्म, लिंग या सामाजिक स्थिति कुछ भी हो। श्री विश्वकर्मा की नियुक्ति पर छिंदवाड़ा जिले के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि श्री विश्वकर्मा की नियुक्ति से छिंदवाड़ा जिले में मानव अधिकारों के संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा।