(दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला)
राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशन में संभाग स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 02/02/2024 को पचमढ़ी में किया गया।
जिसमे गणित विज्ञान पर्यावरण विषय के साथ इस वर्ष सामाजिक विज्ञान विषय आधारित विभिन्न थीम जैसे माडल लघु नाटिका प्रश्न मंच विचार संगोष्ठी प्रतियोगिता प्रदर्शनी के आधार पर बच्चो का चयन किया गया। यह प्रतियोगिता पूर्व में राज्य शिक्षा केंद्र के द्वारा निर्धारित दिनांक वार प्रथम शाला स्तर पर उसके बाद क्रमशः विकास खण्ड जिला स्तर पर आयोजित की गई थी। जिसमे शासकीय स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 6 वी से 12 वी तक के बच्चो ने भाग लिया था, इस संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में शासकीय माध्यमिक शाला देवगांव की छात्रा कुमारी करिश्मा गंगारे ने संभाग स्तर पर विचार संगोष्ठी जिसमे विषय *स्वस्थ एवम दीर्घ जीवन के लिए बाजरा* पर अपना प्रदर्शन किया, जिसमे वहा पर उन्हे प्रथम स्थान मिला व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए इनका चयन किया। गया अब कुमारी करिश्मा अपना प्रदर्शन राज्य स्तर पर करेगी| बिटिया की इस उपलब्धि ने शाला के साथ साथ जन शिक्षा केन्द्र जम्बाड़ा व विकास खण्ड का नाम संभाग स्तर पर रोशन किया, इस उपलब्धि के लिए शाला परिवार एवम कुमारी करिश्मा को विकास खण्ड स्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केंद्र आमला श्री मनीष धोटे जन शिक्षक अमर सिंह चौहान, मंचितराव गव्हाडे,अजय सिंह परमार, ओमप्रकाश साहू, मानवेंद्र सिंह सिसोदिया,राजेश बेले,सुबेर यादव, श्रीमती मीनाक्षी धोटे राम प्रसाद पाल आदि सभी के द्वारा बिटिया के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ बधाई प्रेषित की है।