(दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला)
आमला।वन विभाग के कर्मचारी और अधिकारियों की अनदेखी की वजह से रिजर्व फारेस्ट और संरक्षित वन क्षेत्र में अवैध उत्खनन का कारोबार जोरों पर चल रहा है।नेशनल हाइवे आसपास के गांवों में अवैध रूप से गिट्टी , फाड़ी फोड़ने का कार्य बदस्तूर जारी है। विभाग का निचला अमला अवैध उत्खनन के कारोबारियों से सांठ-गांठ कर अनदेखी कर रहा है।
आमला सर्किल अंतर्गत आने वाले फारेस्ट क्षेत्र मे पिछले कई महीनो से मुरुम पत्थरो का अवैध उत्खनन का सिलसिला चल रहा है वही राजस्व अंतर्गत आने वाले इलाको मे भी इसी तरह अवैध उत्खनन हो रहा है गौरतलब है की जिला मुख्यालय से 8 किमी दूर वनविभाग अंतर्गत आने वाले ग्राम जूनावानी क्षेत्र मे पिछले कुछ दिनों से मुरुम का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा है जिसमे खनिज माफियाओ द्वारा फारेस्ट के मार्ग किनारे खनती और समतल भूमियों से मुरुम और पत्थरो का जैसीबी मशीन से खुदाई कर डमफरो ट्रेक्टर ट्रालियों से परिवहन कार्य किया जा रहा है अधिकत्तर मुरुम का बैतूल बाजार बैतूल सोहागपुर परिवहन कर बेचा जा रहा है।
हाइवे किनारे हो रहा गिट्टा फाड़ी बनाने का काम
जिला मुख्यालय से लगभग 20 किमी की दूरी पर बोथिया ब्राह्मणवाड़ा जाने वाले मुख्य हाइवे मार्ग पर सडक के निचे लगी भूमि पर गिट्टा एवं फाड़ी का अवैध कारोबार करने वाले माफियाओं द्वारा जगह-जगह गिट्टी फाड़ी फोड़ने का कार्य जारी है। जगह-जगह दस से अनेको मजदूर गिट्टा फाड़ी फोड़ने के कार्य में लगे हुए हैं। जगह-जगह गढ्ढे करके उनके द्वारा पत्थर निकाला जा रहा है। मजदूरो द्वारा इसे फोड़ कर फाड़ी गिट्टा बनाया जा रहा है।
हाइवे किनारे बन गई खाई
नेशनल हाइवे पर बैतूल मार्ग की ओर बोथिया प्रतिक्षालय् के पास हाइवे सड़क किनारे खनिज माफियाओ द्वारा लंबे समय से गिट्टा फाड़ी के लिए अवैध उतखनन किया जा रहा है जिसके कारण सड़क के सोल्ड्ररो के निचे खाइनुमा सेकड़ो फिट चौड़ा बड़ा गड्डा हो गया है जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है क्योकि रोजाना हाइवे पर वाहनों की आवाजही रहती है ।
इनका कहना है
हमारे द्वारा हाइवे किनारे हो रहे उतखनन की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी ।
भगवत नागवंशी खनीज निरीक्षक् बैतूल