गन्ना भरी ट्रेक्टर ट्रालिया सड़क पर हो रही पार्क सड़को पर नही हो रही क्रासिंग

(दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला)

आमला।आमला बोरदेही मार्ग पर ताप्ती एग्रो शुगर प्लांट पर नियमकायदों की अनदेखी कर गन्ने से भरी ट्रेक्टर ट्रालिया मुख्य सड़क मार्ग पर खड़े की जा रही है जिससे आवा जाही करने वाले लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है गौरतलब है की बोरदेही मार्ग पर स्थित ग्राम जमदेहिकला मे ताप्ती एग्रो शुगर प्लांट मे रोजाना सैकड़ो ट्रेक्टर ट्रालियो से किसान गन्ना पहुंचाते है जिसमे किसानो का गन्ने से भरे ट्रेक्टर ट्रालियों को प्लांट के भीतर यार्ड मे खड़ा करवाया जाता है लेकिन पिछले कई दिनों से गन्ने से भरी ओवरलोड ट्रेक्टर ट्रालिया शुगर प्लांट की बाउंड्रीवाल किनारे मुख्य सडक मार्ग पर खड़े करवाई जा रही है खेड़लीबाजार निवासी सतीश साहू ने बताया बीते 21 गुरूवार शाम 7 बजे प्लांट के पास ट्रेक्टर फसने से लगभग डेड घंटे जाम लग गया था जिसमे एम्बुलेन्स् वाहन भी जाम मे फसे रहे लोगो के विवाद भी हुए अक्सर रोजाना रात्रि मे यहीं हाल रहता है जबकि आमला बोरदेही मुख्य मार्ग सड़क है जहा दर्जनों सवारी स्कूल वाहनों चलते है सड़को पर ट्रेक्टर खड़े होने से वाहनों की क्रासिंग नही हो पा रही है चालकों को परेशानी हो रही है ।

68 ग्रामो से आ रहा गन्ना

ताप्ती एग्रो प्लांट पर रोजाना आसपास साहित दूरदराज के कुल 68 ग्रामो से गन्ना खरीदा जा रहा है जिसमे गन्ना उत्पादक किसानों से प्लांट द्वारा अनुबंध करवाकर गन्ना पहुंचाने पर्ची वितरण किया गया है ।रोजाना शुगर प्लांट मे 150 गन्ना ट्रालियो की खपत होती है ।

नागरिकों ने की तहसीलदार को शिकायत

उल्लेखनीय होगा की नागरिकों द्वारा मुख्य सडक मार्ग पर गन्ने की ट्रालिया खड़ी करने को लेकर तहसीलदार को शिकायत भी गई है नागरिक अमित शर्मा ने बताया रोजाना प्लांट के दोनो ओर लगभग 1 किमी के सडक मार्ग पर ट्रेक्टर ट्रालिया बिना अनुमति लिये खड़े करवाई जा रही है जिससे आवाजाही करने वालों को दिक्कत हो रही है ट्रालिया खड़ी करने के कारण सडक पर अन्य वाहनों की क्रासिंग भी नही हो रही है दोपहिया वाहन् चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे है

इनका कहना है

तहसीलदार पूनम साहू ने मामले को दिखवाते है वाहनों को नियमानुसार खड़े करवाएगे

Satish Naik

Editor in Chief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *