महासंघ के श्री पर्वतराव ठाकरे अध्यक्ष,,तथा श्री संतोष गुप्ता सचिव चुने गए
मुलताई। (सैय्यद हमीद अली) भारतीय मजदूर संघ से संबंध बिजली महासंघ के चुनाव, विगत दिनों भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री श्री मधुकर साबले ,विभाग प्रमुख श्री राजेश मसूरिया तथा मध्य क्षेत्र के महामंत्री, श्री संदीप त्रिपाठी की उपस्थिति में संपन्न हुए। मुलताई संभाग में हुए चुनाव में फिर से एक बार,श्री पर्वतराव ठाकरे को अध्यक्ष, तथा श्री संतोष गुप्ता को सचिव नियुक्त किया गया। वही पर श्री कुलदीप ठाकरे को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।तथा निशांत मेश्राम को कार्यकारणी अध्यक्ष बनाया गया है। श्रीमती त्रिशला वराठे, श्री मोहन देशमुख, श्री राजेश मंसूरिया, नरेश पवार को उपाध्यक्ष बनाया गया है।
इसी के साथ, सुधाकर निमजे , यादोराव धोटे , राजकुमार सूर्यवंशी को सह सचिव पद पर नियुक्त किया गया है। हीरालाल टीकारे को संगठन सचिव तथा आनंद धोलेकर कार्यालय सचिव बनाया गया है। प्रचार सचिव, अनिल देशमुख नियुक्त किया गया है।
कार्यकारिणी सदस्यों में सुखलाल परिहार, संतोष पवार, संजय खेड़ले, जावेद खान, धीर सिंह ठाकुर ,सुनील गुलधने, कैलाश चिकने, अभिराम चौरे, शकुंतला वराठे, अजय इंदुरकर, रूप राम रावंधेकर,सुधीर देशमुख,रमेश पवार,रामेश्वर प्रधान,धर्मेंद्र रावते,देवेंद्र धुर्वे,चंद्रहास शर्मा,चेतन पवार,नितेश ठाकरे,अभय तिवारी,अरुण सिंह,देवेंद्र पवार,सुरेश अलोने,आदि को नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष, श्री पंजाब राव गायकवाड़, तथा जिला मंत्री विनय डोंगरे विशेष रुप से उपस्थित थे। सभी विभागीय कर्मचारियों ने, नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को ,शुभकामनाएं एवं बधाइयां प्रेषित की।