ग्रामीणों ने की कारवाई की मांग
(दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला)
आमला।नाहिया ग्राम पंचायत मे सरपंच पुत्र ने शासकीय बोर की केसिंग बिना कोई अनुमति लिए निकाली गई जिस पर ग्रामीणों मे नाराजगी है ग्रामीणों ने पंचनामा बनाकर मामले की शिकायत पुलिस थाने सहित पीएचई विभाग को की थी लेकिन महीनो बीतने के बाद भी पि एच् इ विभाग के अधिकारियो द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई
गौरतलब है की ग्राम पंचायत नाहिया मे निर्माण कार्यो मे धांधलीयो की लगातार शिकायते जिला पंचायत अधिकारियों को की जा चुकी है अधिकारियों द्वारा पंचायत मे हुई अनियमितताओ के मामले मे जांच कर् पंचायत को आवश्यक निर्देश भी दिये गये थे वही बीते कुछ माह पूर्व दिनांक 24 नवंबर को पंच संगीता गावंडे प्रेमशीला झाड़े कोशल्या सूर्यवंशी सूरजवाला गावंड़े ग्रामीण गणेश पुंड्या ,कमलेश मंगलू रविशंकर मदन राज काकोडिया सहित अन्य लोगो द्वारा पंचनामा बनाया गया जिसमे उल्लेख है की दो वर्ष पूर्व पंचायत मे ट्यूबवेल किया गया था जिससे नलजल योजना अंतर्गत उपयोग किया जाता था सरपंच पुत्र पवन घिघोड़े द्वारा स्वयं की जैसीबी मशीन क्रमांक एम पी 48 डी 0718 एक उस नलकूप की केसिंग को निकालकर जलस्त्रोत्र वाले ट्यूवबेल को मिट्टी डालकर् पुरी तरह बंद कर दिया गया इस मामले मे पंचायत के सचिव से ग्रामीणों द्वारा जानकारी मांगने पर कोई जानकारी नहीं दी गई थी सरपंच खिलाडीलाल घिघोंडे एवं पुत्र पवन घिघोंडे द्वारा शासकीय सम्पत्ती को नुकसान पहुंचाया गया है जबकि उक्त बोर मे गर्मी के दिनों मे मोटर डालकर पानी लेते थे बोर चालू अवस्था मे था लेकिन सरपंच द्वारा बिना कोई अधिकारी की अनुमति और बिना पंचो को सूचना दिये बोर की केसिंग निकाल ली गई जिस पर जिम्मेदार लोगो पर कार्यवाही की की माँग ग्रामीणों ने की थी लेकिन तीन माह बीतने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई ।
इनका कहना है
बताया मामला संज्ञान मे आया था सब इंजीनियर को कार्यवाही के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए गये थे फिर से जांच करवाते है कार्यवाही की जाएगी