नाहीया पंचायत मे हुए गबन के मामले मे होगी रिकवरी  सड़क भवन मनरेगा कार्यो की निकाली राशि निर्माण पाए अधूरे

(दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला)

आमला।ग्राम पंचायत नाहीया मे सरपंच खिलाडीलाल घिघोंडे द्वारा निर्माण कार्यो की राशि निकालने के बाद भी निर्माण कार्य पूर्ण नही करने पर पंचो द्वारा की गई।

शिकायतों के बाद जनपद पंचायत के जांच दल द्वारा बार् बार नोटिस देकर निर्माण कार्यों की एम बी सहित अन्य दस्तावेज मांगे गये थे साथ हि निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश देने पर कार्य पूर्ण नही किये जाने पर जनपद द्वारा जांच के आधार पर सरपंच सचिव पर रिकवरी का प्रकरण बनाकर जिला पंचायत अधिकारियो को सोपा गया है गौरतलब है की ग्राम पंचायत की उपसरपंच श्रीमती सुशीला बाई पटेल रवि पटेल सहित 18 पंचों ने सरपंच खिलाड़ी लाल घिघौंडे सरपंच पुत्र पवन घिघोडे द्वारा पंचायत की सीसी सड़को लाखो रूपयो की राशि आहरण के बाद भी अधूरे निर्माण कार्यों सहित पुत्र पवन द्वारा ग्रामीणों के साथ गुंडागर्दी गाली ग्लोच सहित अन्य मामले की शिकायत की गई थी जिसमे जनपद से गठित ई और सब इंजीनियर के जांच दल द्वारा पंचायत कार्यों की जांच की गई थी जिसमे दो 200 _200 मीटर की दोनो सड़को के निर्माण 150 मीटर कम पाए गए थे निर्माण कार्यों में स्वीकृती और व्यय की स्थिति जानने अधिकारियो ने दस्तावेज एम बी मांगे थे जिसके लिए दिनांक 19 सितंबर 2022 को नोटिस जारी किया गया था लेकिन पंचायत द्वारा दस्तावेज नही देने पर जांच दल की अनुशंसा पर जनपद कार्यालय बेतूल द्वारा लगभग 12 लाख की रिकवरी का प्रतिवेदन भेजा गया है ।जांच दल अधिकारियो ने बताया पंचायत में सीसी सड़को के अलावा कोई शोकपीठ भी नियमनुसार नही बनाए गए 9 शोकपीठ में 3 की जांच की गई जिसमे नियमानुसार 10 फिट की जगह डेढ़ से 2 फिट ही निकली जिसका प्रतिवेदन बनाया गया है।

 

अधूरे छोड़े शौचालयों के कार्य

 

 ग्रामीणों ने बताया मन्नूढाना में हितग्राही मूलक शौचालय के निर्माण कार्य भी सरपंच पुत्र पवन घिघोडे द्वारा अधूरे छोड़ दिए गए है जिससे हितग्राही परेशान हो रहे है ग्राम के सुनील चोरे ने बताया पिछले 8 महीनो से उनके आलावा अन्य हिएग्राहियो के शौचालय अधूरे पड़े है सरपंच पुत्र पवन ने शौचालय का निर्माण शुरु किया जिसके बाद शौचालय कार्य अधूरे छोड़ दिये ।

 

दर्जनों नागरिकों ने लगाई सीएम हेल्पलाइन

 

उल्लेखनीय होगा की पंचायत में सरपंच की कार्यप्रणाली के कारण अनेको ग्रामीणों द्वारा पिछले कई महीनों से सीएम हेल्पलाइन भी शिकायते की गई है जिनके निराकरण भी नही हो रहे है ।

 

सेग्रीगेशन भवन अन्य निर्माण कार्य अधर मे 

 

नाहिया पंचायत मे सरपंच पुत्र और सरपंच द्वारा निर्माण कार्यो की राशि निकालने के बाद भी निर्माण कार्य पूर्ण नही किये गये जुनवानी मार्ग पर सेग्रीगेशन शेड का कार्य एक साल से अधर मे है इसी तरह अनाज गोडाउन शौकपीठ अन्य कार्य अधूरे पड़े है जिससे ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है

 

इनका कहना है 

 

नाहिया पंचायत मे हुए घोटालो अनियमित्ताओं की जांच के बाद लगभग 12 लाख की रिकवरी प्रकरण का प्रतिवेदन जिला सीईओ को भेज दिया गया और

 

कमलेश साहू

जांच दल अधिकारी

Satish Naik

Editor in Chief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *